अंबानी परिवार है बेहद आस्थावान
अंबानी परिवार को अपनी परंपरा, पूजा-पाठ और अनुष्ठानों में गहरा विश्वास है। चाहे परिवार में कोई पूजा या अनुष्ठान हो, या वे देश के किसी बड़े मंदिर में दर्शन करने जा रहे हों, फैमिली के लोग पूजा के समय कैसे कपड़े पहनने चाहिए, इसे ध्यान में ही रख कर अपनी ड्रेसेस डिजाइन करवाते हैं।