तड़क-भड़क वाली पार्टियों से दूर रहती हैं नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता, जानें कितनी संपत्ति की हैं मालकिन

Published : Dec 08, 2020, 04:16 PM IST

बिजनेस डेस्क। देश के सबसे अमीर कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) की वाइफ श्लोका मेहता साल 2014 में रोजी ब्ल्यू फाउंडेशन (Rosy Blue Foundation) की डायरेक्टर बनाई गई थीं। यह फाउंडेशन श्लोका मेहता के पिता रशेल मेहता (Russel Mehta) के रोजी ब्ल्यू ग्रुप (Rosy Blue Group) का ही एक हिस्सा है। रशेल मेहता देश के बड़े हीरा व्यापारी हैं। बचपन से बेशुमार दौलत की चकाचौंध में रहने वाली श्लोका मेहता की लाइफस्टाइल बेहद सिंपल है। वे तड़क-भड़क वाली पार्टियों से दूर रहती हैं और अपना ज्यादा समय बिजनेस से जुड़े कामों और सोशल वर्क में लगाती हैं। उन्होंने कनेक्टफॉर (ConnectFor) नाम की एक संस्था भी बना रखी है, जिसके जरिए वे सोशल वर्क से जुड़े काम करती हैं। श्लोका मेहता की नेट वर्थ 180 लाख अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा है। देखें श्लोका मेहता की कुछ तस्वीरें। 

PREV
110
तड़क-भड़क वाली पार्टियों से दूर रहती हैं नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता, जानें कितनी संपत्ति की हैं मालकिन
आकाश अंबानी से शादी के दौरान श्लोका मेहता को इस तरह सजया गया था कि वे किसी परी की तरह खूबसूरत लग रही थीं। उनके लिए नीता अंबानी ने पचासों लाख रुपए की ड्रेसेस तैयार करवाई थी। नीता अंबानी ने श्लोका मेहता को करोड़ों रुपए का डायमंड नेकलेस गिफ्ट में दिया था।
210
आम तौर पर श्लोका मेहता काफी सिंपल तरीके से रहती हैं। ऐसे महंगी चीजों का शौक उन्हें भी है और दुनिया के मशहूर ब्रांड्स के सामानों का वे इस्तेमाल करती हैं, लेकिन उन्हें दिखावा करना नापसंद है।
310
श्लोका मेहता की मां मोना मेहता भी बिजनेस वुमन हैं। श्लोका मेहता का लुक अपनी मां से पूरी तरह मिलता है। मोना मेहता फैमिली बिजनेस से जुड़ी हैं। वे काफी आधुनिक ख्यालों की महिला हैं।
410
अपनी शादी के मौके पर श्लोका मेहता ने खास तौर पर तैयार करवाया गया लहंगा और बेशकीमती जूलरी पहनी थी। यह खास तौर पर उने लिए सास नीता अंबानी ने तैयार करवाई थी। इनकी कीमत करोड़ों में थी। ऐसे श्लोका मेहता सादगी से रहना पसंद करती हैं।
510
अंबानी फैमिली का पूजा-पाठ में काफी विश्वास है। मुकेश अंबानी के यहां अक्सर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। अपने ससुर मुकेश अंबानी, सास नीता अंबानी और पति आकाश अंबानी के साथ गणपति-पूजन में शामिल श्लोका मेहता।
610
श्लोका मेहता को क्लासिक ब्यूटी कहा जाता है। वे बेहद खूबसूरत हैं। लाइट मेकअप और जूलरी में उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। अगर उन्हें किसी पार्टी में भी शामिल होना होता है, तो वे लाइट जूलरी पहनना पसंद करती हैं। बहरहाल, श्लोका मेहता जो भी पहनें, उसकी कीमत का अंदाज कर पाना आम लोगों के लिए संभव नहीं है।
710
एक प्रोग्राम के दौरान पति आकाश अंबानी और देवर अनंत अंबानी के साथ श्लोका मेहता। इस मौके पर भी उन्होंने सिंपल ड्रेस और लाइट जूलरी पहनी है।
810
पति आकाश अंबानी के साथ श्लोका मेहता की यह एक रेयर फोटो है। इसमें वे काफी सिंपल, लेकिन बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।
910
श्लोका मेहता जब घर में रहती हैं या बिजनेस से जुड़े कामों में लगी रहती हैं तो मामूली मेकअप तक नहीं करतीं। बिना मेकअप के उनकी खूबसूरती बेहद भी नैचुरल लगती है।
1010
एक घरेलू पार्टी के दौरान बेहद सिंपल, लेकिन कलरफुल ड्रेस में श्लोका मेहता। जूलरी के नाम पर उन्होंने सिर्फ एक मांग टीका पहन रखा है। इसके बावजूद उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories