बिजनेस डेस्क। इस साल कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 13वां सीजन यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में खेला जा रहा है। कोविड-19 महामारी की वजह से टीम के खिलाड़ियों और मैनजमेंट को खास सावधानी बरतनी पड़ रही है। उन्हें बायो-बबल में रहना पड़ रहा है। यही वजह है कि मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) टीम की ओनर नीता अंबानी (Nita Ambani) अभी तक खिलाड़ियों के साथ नजर नहीं आई हैं, जबकि पहले हर मैच में वे जरूर शामिल होती थीं और खिलाड़ियों को चियर करती थीं। यही नहीं, उनके बेटे भी आईपीएल के मैचों में शामिल होते थे। बहरहाल, दूर होने के बावजूद नीता अंबानी अपनी टीम के खिलाड़ियों से कॉन्टैक्ट में बनी रहती हैं और फोन कॉल के जरिए उनकी हौसला अफजाई करती हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) ने 6 अक्टूबर को जब 57 रनों से जीत हासिल की, तो नीता अंबानी ने फोन कर के टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी और उनका उत्साह बढ़ाया। नीता अंबानी लगातार टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ संपर्क में बनी रहती हैं। मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पर भी जीत दर्ज की है। रोहित शर्मा को मुंबई इंडियन्स की कप्तानी साल 2013 में मिली थी। उनके पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) मुंबई इंडियन्स के कप्तान थे। देखें पहले हुए आईपीएल मैचों के दौरान की नीता अंबानी की कुछ खास तस्वीरें।