बिजनेस डेस्क । केंद्र सरकार लगातार निजीकरण की तरफ बढ़ रही है। मोदी सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में Privatization से 1.75 लाख करोड़ रुपए हासिल करने का टारगेट सेट किया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में मोदी सरकार 6 से ज्यादा सरकारी कंपनियों के प्रायवेटाजाइशन की तरफ लगातार आगे बढ़ रही है। सरकार की योजना के मुताबिक मार्च 2022 तक भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन BPCL का Privatization का काम पूरा हो जाएगा। इसके अलावा सरकार Shipping Corporation of India, पवन हंस, BEML, और नीलांचल इस्पात निगम के Privatization की प्रोसेस भी इस साल पूरा करना चाहती है। वहीं इन बड़ी कंपनियों को बेचने की तैयारी हो चुकी है..