6 माह में जुटाने होंगे 1.48 लाख करोड़ रुपए
केंद्र सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में Privatization से 1.75 लाख करोड़ रुपए हासिल करने का target रखा है। इस साल के आंकड़ों पर निगाह डाले तो केंद्र सरकार को NMDC, हुडको और Axis Bank में अपनी हिस्सेदारी बेचने से मात्र 8,369 करोड़ रुपए मिले हैं। एअर इंडिया की नीलामी से भी तकरीबन 18 हजार करोड़ रुपए मिले हैं। केंद्र सरकार को मौजूदा समय तक 26,369 हजार करोड़ रुपए ही मिले हैं। इस तरह सरकार को 1.48 लाख करोड़ रुपए जुटाने हैं। इसके लिए सरकार के पास बस 6 माह का समय बचा है।