अब PNB में भी खोल सकते हैं सुकन्या समृद्धि अकाउंट, बेटियों की पढ़ाई और शादी के लिए जुटा सकते हैं लाखों रुपए

Published : Dec 19, 2020, 10:56 AM IST

बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस की सबसे बेहतरीन स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samridhi Yojana) के तहत अकाउंट अब पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में भी खोला जा सकता है। इस स्कीम को खास तौर पर लड़कियों के लिए ही लॉन्च किया गया है। इस योजना के तहत माता-पिता अपनी दो बेटियों के नाम पर अकाउंट खोल सकते हैं। बता दें कि इस जमा योजना में सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है। पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट कर के इसके बारे में जानकारी दी है। अब तक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट सिर्फ पोस्ट ऑफिस में ही खोला जा सकता था।  (फाइल फोटो)  

PREV
16
अब PNB में भी खोल सकते हैं सुकन्या समृद्धि अकाउंट, बेटियों की पढ़ाई और शादी के लिए जुटा सकते हैं लाखों रुपए
सुकन्या समृद्धि योजना में कम से कम 250 रुपए जमा कर के खाता खोला जा सकता है। इस अकाउंट में अधिकतम 1,50,000 रुपए तक डिपॉजिट किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
26
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा राशि पर फिलहाल 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इस पर इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है। पहले इस योजना में 9.2 फीसदी तक ब्याज मिलता था। (फाइल फोटो)
36
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक के अलावा किसी पोस्ट ऑफिस में भी खुलवाया जा सकता है। यह लोगों की सुविधा पर निर्भर करता है कि वे कहां अपना खाता खुलवाते हैं। (फाइल फोटो)
46
सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के बाद इसे बच्ची के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता है। अगर हर साल इस खाते में न्यूनतम 250 रुपए जमा नहीं किए गए तो अकाउंट बंद कर दिया जाता है। (फाइल फोटो)
56
सुकन्या समृद्धि खाता बंद हो जाने के बाद इसे दोबारा खोलने के लिए पेनल्टी देनी पड़ती है। इस अकाउंट को उस वर्ष के लिए जरूरी न्यूनतम राशि के साथ 50 रुपए प्रति वर्ष की पेनल्टी के साथ दोबारा शुरू किया जा सकता है। अकाउंट खोलने के 15 साल बाद भी बंद खाते को चालू करवाया जा सकता है। (फाइल फोटो)
66
सुकन्या समृद्धि खाता बंद हो जाने के बाद इसे दोबारा खोलने के लिए पेनल्टी देनी पड़ती है। इस अकाउंट को उस वर्ष के लिए जरूरी न्यूनतम राशि के साथ 50 रुपए प्रति वर्ष की पेनल्टी के साथ दोबारा शुरू किया जा सकता है। अकाउंट खोलने के 15 साल बाद भी बंद खाते को चालू करवाया जा सकता है। (फाइल फोटो)

Recommended Stories