इन 6 योजनाओं में छोटी रकम के निवेश से हासिल कर सकते हैं बड़ा मुनाफा, सुरक्षित भविष्य के साथ आर्थिक आजादी

बिजनेस डेस्क। आज पूरा देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। लोग सैकड़ों साल की गुलामी से आजादी मिलने की वर्षगांठ मना रहे हैं, लेकिन अगर आर्थिक तौर पर कोई आजाद नहीं हो, तो उसकी जिंदगी मुश्किलों से भरी होती है। आर्थिक आजादी का मतलब है कि आपके पास इतनी बचत हो किसी मुसीबत या इमरजेंसी की हालत में आपको परेशानी नहीं उठानी पड़े। इसके लिए बचत और उसका सही तरीके से निवेश करना जरूरी है, ताकि भविष्य सुरक्षित हो सके और जरूरत पड़ने पर किसी के आगे हाथ फैलाने की नौबत नहीं आए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं निवेश के कुछ विकल्पों के बारे में, जहां आपको बढ़िया रिटर्न मिल सकता है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2020 10:39 AM IST
18
इन 6 योजनाओं में छोटी रकम के निवेश से हासिल कर सकते हैं बड़ा मुनाफा, सुरक्षित भविष्य के साथ आर्थिक आजादी

बैंक की बचत योजनाएं
बैंक की बचत योजनाओं में पैसा जमा करना सबसे आसान तरीका है। ज्यादातर लोग बैंकों की बचत योजनाओं में ही पैसा जमा करते हैं। बैंकों में बचत की कई तरह की योजनाएं होती हैं, जिनमें अलग-अलग ब्याज दर होती है और उस हिसाब से मुनाफा भी अलग होता है। हर बैंक में जनरल सेविंग्स अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट औप पीपीएफ अकाउंट में निवेश किया जा सकता है। इसमें निवेश से पहले यह देख लेना चाहिए कि किस स्कीम में सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है। 

28

महिलाओं के लिए खास स्कीम
अब कुछ प्राइवेट बैंकों ने महिलाओं के लिए बचत की खास स्कीम शुरू की है। ICICI बैंक ने एडवांटेज वुमन ऑरा सेविंग्स अकाउंट और कोटक महिन्द्रा बैंक ने सिल्क वुमन सेविंग्स अकाउंट शुरू किया है। 
 

38

सीनियर सिटिजन के लिए स्कीम
कुछ बैंकों और पोस्ट ऑफिस ने सीनियर सिटिजन के लिए खास तौर पर सेविंग्स स्कीम शुरू किया है, जिसमें काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। वहीं, कुछ बैंकों ने खास स्कीम पेश की है। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मल्टीऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (MOD) प्रमुख है।

48

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान 
म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) सबसे बेहतर माना जाता है। यह आजकल निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है। SIP के जरिए हर महीने म्युचुअल फंड में एक तय रकम डाली जा सकती है। इसमें अपनी सुविधा और जोखिम उठाने की क्षमता को देखते हुए इक्विटी या डेट म्यूचुअल फंड का चुनाव किया जा सकता है। इसमें निवेश के पहले किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेना बेहतर होता है। 

58

शेयर मार्केट
इक्विटी मार्केट में उतार-चढ़ाव आता रहा है, लेकिन सही शेयर का चुनाव और बदलती परिस्थितियों पर नजर रखते हुए इसमें निवेश करके भी अच्छा फंड जुटाया जा सकता है। शेयर मार्केट में निवेश करना कुछ जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए इसका ठीक से आकलन कर लेना चाहिए। एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म का निवेश करने से ज्यागा फायदा होता है। इसमें निवेश करने के पहले किसी जानकार की मदद लेना बेहतर होगा।

68

पोस्ट ऑफिस की योजनाएं
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं सबसे सुरक्षित और फायदा देने वाली मानी जाती हैं। पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम में निवेश करने में किसी तरह का कोई जोखिम नहीं होता। अलग-अलग योजनाओं में ब्याज दर अलग है और उसी के हिसाब से रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट, टाइम डिपॉजिट अकाउंट, रिकरिंग डिपॉजिट, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ, किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग्स स्कीम और मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम में निवेश किया जा सकता है। इन सेविंग्स स्कीम में कुछ में मौजूदा ब्याज दर 7.6 फीसदी सालाना तक है।
 

78

लाइफ इन्श्योरेंस 
लाइफ इन्श्योरेंस में निवेश हमेशा से अच्छा माना जाता रह है। आज भी इसकी अहमियत पहले जैसी ही बनी हुई है। लाइफ इन्श्योरेंस पॉलिसी में दुर्घटना और दूसरे मामलों में लाइफ कवर के साथ मेच्योरिटी पर अच्छा रिटर्न भी मिलता है। लाइफ इन्श्योरेंस में निवेश करने के पहले पॉलिसी को ठीक से समझ लेना चाहिए कि यह आपकी जरूरत के मुताबिक है या नहीं। 
 

88

हेल्थ इन्श्योरेंस
आज के समय में बीमारियों पर होने वाले मोटे खर्चे को देखते हुए हेल्थ इन्श्योरेंस कराना हर किसी के लिए एक जरूरत बन गई है। हेल्थ इन्श्योरेंस करा लेने पर आप किसी भी बीमारी के इलाज में होने वाले खर्च की चिंता से बच जाते हैं। कोरोना महामारी के इस दौर में हेल्थ इन्श्योरेंस की अहमियत और भी बढ़ गई है। 
  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos