क्रेडिट कार्ड से मनी जोड़ने पर लगेगा चार्ज
अब पेटीएम वॉलेट (Paytm Wallet) में मनी लोड करने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा। paytmbank.com/ratesCharges पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 15 अक्टूबर 2020 से कोई व्यक्ति पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से मनी एड करेगा, तो उसे 2 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। इस 2 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज में जीएसटी (GST) भी शामिल होगा। अगर कोई क्रेडिट कार्ड से पेटीएम वॉलेट में 1000 रुपए डालेगा तो क्रेडिट कार्ड से 1020 रुपए का पेमेंट करना होगा।
(फाइल फोटो)