अब Paytm देगा कम ब्याज पर 5 लाख रुपए तक का लोन, जानें कौन ले सकता है इसका फायदा

बिजनेस डेस्क। फाइनेंशियल सर्विसेस प्लेटफॉर्म के तौर पर पेटीएम (Paytm) अब अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है। छोटे और रिटेल कारोबारियों के लिए Paytm अब कम ब्याज दर पर कोलेटर फ्री लोन मुहैया कराने की तैयारी में लगा है।  इस योजना के तहत कारोबारी के बिजनेस के हिसाब से उसे लोन दिया जाएगा। लोन देने की यह पूरी प्रॉसेस डिजिटल होगी। पेटीएम छोटे कारोबारियों को 5 लाख रुपए तक लोन उपलब्ध कराएगा। यह कम ब्याज वाला लोन होगा। इसके साथ ही कई सुविधाएं भी मिलेंगी। जानें Paytm की इस स्कीम के बारे में विस्तार से। 
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2020 4:31 AM IST

15
अब Paytm देगा कम ब्याज पर 5 लाख रुपए तक का लोन, जानें कौन ले सकता है इसका फायदा

छोटे व्यापारियों के लिए है यह स्कीम
पेटीएम (Paytm) की यह लोन स्कीम के तहत रोज ईएमआई (EMI) जमा करने की सुविधा मिलेगी। यह योजना पूरी तरह से छोटे व्यापारियों के लिए है। पेटीएम बिजनेस ऐप (Paytm Business App) में 'Merchant Lending Program' सेक्शन के अंदर कंपनी कोलेटरल फ्री लोन (Paytm Collateral Free Loan) मुहैया कराती है। इसमें रोजाना लेन-देन के आधार पर प्लेटफॉर्म के एल्गोरिथम के जरिए कारोबारी की क्रेडिट क्षमता का आकलन किया जाता है। इसके बाद एक प्री-क्वॉलिफाइड लोन की रकम ऑफर की जाती है।
(फाइल फोटो)
 

25

कोई ​प्री-पेमेंट चार्ज नहीं
पेटीएम (Paytm) से लोन लेने वालों को कोई प्री-पेमेंट चार्ज नहीं देना होता है। इसके साथ ही लोन रिपेमेंट की रकम पेटीएम के साथ कारोबारी के रोजाना सेटलमेंट की रकम से कलेक्ट की जाती है। पिछले वित्तीय वर्ष में पेटीएम ने कुल 550 करोड़ रुपए का लोन जारी किया है। पेटीएम के लोन का फायदा करीब 1 लाख व्यापारियों को मिला है।
(फाइल फोटो)

35

डिजिटल होगी लोन लेने की प्रॉसेस
पेटीएम (Paytm) के जरिए लोन लेने की पूरी प्रॉसेस डिजिटल होगी। इसमें लोन के लिए अप्लाई करने से लेकर लोन अप्रूवल तक की प्रक्रिया शामिल है। एनबीएफसी (NBFC) और बैंकों (Banks) के साथ पार्टनरशिप के बाद लोन के लिए अप्लाई करने वालों को कोई दूसरा डॉक्युमेंट देने की जरूरत नहीं होती है।
(फाइल फोटो)
 

45

किसी भी मोड से कर सकते हैं पेमेंट 
हाल ही में कंपनी ने Paytm All-in-One एंड्रॉइड POS डिवाइस लॉन्च किया है। इसके जरिए 2 लाख से ज्यादा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम स्तर (MSME) के उद्यमी सभी पेमेंट मोड से पैसे ले सकते हैं। इसमें पेटीएम वॉलेट, सभी यूपीआई ऐप्स, डेबिड-क्रेडिट कार्ड और कैश भी शामिल है।
(फाइल फोटो)

55

खुदरा विक्रेताओं के लिए है मददगार
किराना स्टोर चलाने वालों और खुदरा विक्रेताओं के लिए 'Paytm for Business' ऐप बेहद मददगार है। इसके जरिए किराना स्टोर चलाने वाले दुकानदारों को बैंक अकाउंट में सेटलमेंट की पूरी जानकारी आसानी से मिल जाती है। साथ ही, वे आसानी से पेमेंट के बारे में तुरंत जानकारी हासिल कर लेते हैं। अलग-अलग राज्यों के छोटे शहरों के खुदरा विक्रेताओं को ध्यान में रखते हुए इस ऐप को 10 क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार किया गया है।
(फाइल फोटो)
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos