किसी भी मोड से कर सकते हैं पेमेंट
हाल ही में कंपनी ने Paytm All-in-One एंड्रॉइड POS डिवाइस लॉन्च किया है। इसके जरिए 2 लाख से ज्यादा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम स्तर (MSME) के उद्यमी सभी पेमेंट मोड से पैसे ले सकते हैं। इसमें पेटीएम वॉलेट, सभी यूपीआई ऐप्स, डेबिड-क्रेडिट कार्ड और कैश भी शामिल है।
(फाइल फोटो)