बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से दुनिया भर में कारोबार जगत पर बुरा असर पड़ा है। इससे शेयर मार्केट की हालत भी बुरी हो गई है। ज्यादातर शेयर के दाम आधे से भी कम रह गए हैं। इससे शेयर में निवेश करने वालों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है। लेकिन यह तस्वीर का सिर्फ एक पहलू है। आज भी शेयर मार्केट में अगर समझदारी से निवेश किया जाए तो लाभ की संभावना कम नहीं है। शेयर मार्केट पर सिर्फ कोरोना महामारी और लॉकडाउन का ही बुरा असर नहीं पड़ा है। देखा जाए तो पिछले 4-5 साल से शेयर मार्केट के हालात अच्छे नहीं हैं। फिर भी कुछ ऐसे शेयर हैं, जिनमें निवेश करके पिछले 10 सालों के बाद लोगों ने 1 करोड़ से 6 करोड़ रुपए तक का मुनाफा कमाया है। जानते हैं इन शेयरों के बारे में।