बिजनेस डेस्क। किसानों की हालत बेहतर हो सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। एक योजना है पीएम किसान सम्मान निधि योजना, जिसमें छोटे किसानों को नकद सहायता दी जाती है। हाल ही में केंद्र सरकार ने PM Kisan FPO Yojana 2020 की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने किसानों को खास सुविधाएं मुहैया कराने के लिए इस योजना को शुरू किया है, ताकि इसके जरिए खेती से भी वैसा ही मुनाफा हासिल किया जा सके, जैसा किसी उद्योग में मिलता है। बता दें कि इस स्कीम में किसानों को 15-15 लाख रुपए दिए जाएंगे। जानें इस स्कीम के बारे में।