इस स्कीम में 10 करोड़ किसानों को मिलने वाला है पैसा, लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

बिजनेस डेस्क। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) केंद्र सरकार की लोकप्रिय योजनाओं में से एक है। इस स्कीम के तहत लाभार्थी किसानों के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। इस योजना में सरकार रजिस्टर्ड किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपए की राशि भेजती है। 1 अगस्त से केंद्र सरकार देश के 10 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त भेज सकती है। इस स्कीम के तहत जारी होने वाली यह छठी किस्त होगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 11, 2020 12:26 PM
18
इस स्कीम में 10 करोड़ किसानों को मिलने वाला है पैसा, लिस्ट में आपका नाम है या नहीं

कब शुरू हुई थी यह स्कीम
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत मोदी सरकार ने 24 फरवरी, 2019 को की थी। इस स्कीम छोटे किसानों के लिए है। इस योजना में साल में 3 किस्तों में 6000 रुपए दिए जाते हैं। 

28

कब जारी होती है किस्त
इस योजना में किसानों के खाते में पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च तक, दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर तक ट्रांसफर कर दी जाती है। योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को इसमें रजिस्ट्रेशन कराना होता है।
 

38

आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना जरूरी
इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड और बैंक में अकाउंट होना जरूरी है। बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए। हालांकि, जब इस योजना की पहली किस्त जारी की गई थी, तब आधार जरूरी नहीं था। बाद में दूसरी किस्त से इसे अनिवार्य कर दिया गया। 

48

योजना से लगातार जुड रहे हैं किसान
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जून 2020 तक 10 लाख किसान जुड़ चुके हैं। वहीं, 7 जुलाई को केंद्र सरकार ने यह जानकारी दी थी कि इस योजना से  4.4 करोड़ नए किसान भी जुड़ चुके हैं।
 

58

एक करोड़ से ज्यादा किसानों को नहीं मिल सका पैसा
जानकारी के मुताबिक, इस स्कीम के तहत अभी तक 1.3 करोड़ किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं हो सका है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी रकम नहीं मिल पाने की वजह आधार कार्ड और दूसरे डिटेल्स में खामी का पाया जाना हो सकता है। 

68

सरकार करा रही वेरिफिकेशन
सरकार को जानकारी मिली है कि इस योजना के तहत कुछ लोग फर्जी डॉक्युमेंट जमा करा के भी पैसे ले रहे हैं। उनके खातों का वेरिफिकेशन करवाया जा रहा है। इस वेरिफिकेशन में खाता गलत पाए जाने पर ट्रांसफर की गई रकम वापस ले ली जाएगी। दिसंबर, 2019 तक मोदी सरकार ने 8 राज्यों के कुल 1,19,743 लाभार्थियों के खातों से पैसे वापस लिए हैं, जिनके नाम और डॉक्युमेंट्स मेल नहीं खा रहे थे।  

78

कैसे चेक कर सकते लिस्ट में अपना नाम
अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया है, तो यह जानने के लिए कि आपके आवेदन को मंजूरी मिली है या नहीं, आपको www.pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। वहां मेन्यू में Farmer Corner पर क्लिक करना होगा। इसके बाद राज्य, जिला, सब डिविजन, ब्लॉक और गांव की जानकारी हासिल कर  Get Report पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट सामने आ जाएगी।

88

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर से ले सकते मदद
इसके अलावा, आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155281 और लैंड लाइन नंबर 011-23381092, 23382401 पर कॉल कर के अपने एप्लिकेशन के स्टेटस और किस्त के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर भी कॉल किया जा सकता है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos