कितने लोगों के भुगतान हुए फेल
केंद्रीय कृषि मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, पहली किस्त में सबसे ज्यादा 13,68,509 लोगों का भुगतान फेल हुआ। दूसरी किस्त में 11,40,085, तीसरी में 8,53,721, चौथी में 10,51,525, पांचवीं में 31,774, जबकि अभी भेजी जा रही छठी किस्त में अब तक 1,68,183 किसानों की पेमेंट फेल हो गई है।
(फाइल फोटो)