2.5 करोड़ और किसानों को सबसे सस्ता लोन देगी मोदी सरकार, जानें कैसे उठा सकते हैं इस स्कीम का फायदा

बिजनेस डेस्क। केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब और कम जोत वाले किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि और किसान क्रेडिट कार्ड योजना चला रखी है। पीएम किसान निधि स्कीम के तहत किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए बहुत ही कम ब्याज पर कर्ज मुहैया कराया जाता है। लेकिन अभी भी पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम और किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थियों के बीच करीब 2.5 करोड़ लोगों का अंतर है। इसे दूर करने के लिए सरकार  इन ढाई करोड़ किसानों को 2 लाख करोड़ रुपए का रियायती कर्ज उपलब्ध कराएगी।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2020 12:28 PM / Updated: Aug 05 2020, 12:33 PM IST
17
2.5 करोड़ और किसानों को सबसे सस्ता लोन देगी मोदी सरकार, जानें कैसे उठा सकते हैं इस स्कीम का फायदा

साहूकारों के चंगुल से बचेंगे किसान
सरकार के इस फैसले उन किसानों को बहुत फायदा होगा जो जरूरत पड़ने पर साहूकारों से बहुत ज्यादा ब्याज दर पर लोन लेने के लिए मजबूर होते हैं। एक बार सूदखोरों के चंगुल में फंस जाने के बाद किसान उससे कभी निकल नहीं पाते। ऐसे किसानों को सरकार क्रेडिट कार्ड के जरिए सिर्फ 4 फीसदी ब्याज पर लोन देगी। यह देश में सबसे कम ब्याज दर है।

27

करोड़ों किसानों को मिल चुका है फायदा
देश के करोड़ों किसान केंद्र सरकार की इस योजना का फायदा उठा चुके हैं। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने 111.98 लाख नए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम से जोड़ा है। इस योजना के तहत उन्हें 89,810 करोड़ रुपए का सस्ता लोन दिया गया।
 

37

करीब 8 करोड़ किसानों के पास है क्रेडिट कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या करीब 8 करोड़ हो चुकी है। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री के मुताबिक, पीएम किसान स्कीम के लाभार्थियों और किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसानों की संख्या के बीच जितने लोगों का अंतर है, उन सभी को सस्ता लोन दिया जाएगा। बता दें कि इस वर्ष 24 फरवरी को किसान क्रेडिट कार्ड को पीएम किसान योजना से जोड़ कर कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया गया था।

47

बेहद आसान है किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना
एक समय था जब बैंक किसानों को आसानी से लोन नहीं देते थे और इसमें काफी आनाकानी करते थे। मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केसीसी बनवाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है। किसानों के रेवेन्यू रिकॉर्ड, बैंक अकाउंट और आधार कार्ड को केंद्र सरकार पहले ही अप्रूव कर चुकी है। केंद्र सरकर ने इस साल 15 लाख करोड़ रुपए का कृषि कर्ज देने का लक्ष्य तय किया है। 
 

57

1.60 लाख रुपए तक का ले सकते लोन
किसान क्रेडिट कार्ड पर बिना किसी सिक्युरिटी के 1.60 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। इस पर ब्याज की दर 4 फीसदी है। समय पर लोन का भुगतान करने पर इस राशि को 3 लाख रुपए तक बढ़ाया जा सकता है। 

67

कहां से मिलेगा केसीसी फॉर्म
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पहले केसीसी फॉर्म भरना होगा। इसके लिए सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा। इस वेबसाइट के फार्मर टैब के दाईं ओर केसीसी फॉर्म डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा। किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए इस फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल फॉर्म भरना होगा।
 

77

कहां करना होगा अप्लाई
फॉर्म भरने के बाद सबसे नजदीकी कमर्शियल बैंक में उसे जमा करना होगा। किसान क्रेडिट कार्ड बन जाने बैंक किसान को इसकी जानकारी देगा या डाक के जरिए कार्ड उसके पते पर भेजेगा। इस फॉर्म का इस्तेमाल नया कार्ड बनवाने के अलावा पुराने कार्ड की लिमिट बढ़वाने या बंद हो चुके कार्ड को फिर से शुरू करवाने के लिए किया जा सकता है। 

     


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos