कैसे खोल सकते हैं खाता
अगर नया जनधन खाता खोलना हो तो किसी भी नजदीकी बैंक में जाकर यह खुलवाया जा सकता है। इसके लिए बैंक में एक फॉर्म भरना होगा। उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक के ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय व रोजगार, ,सालाना आमदनी, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड की जानकारी देनी होती है।