बिजनेस डेस्क। अगर आपकी आमदनी कम है और आप बैंक में मुफ्त में खाता खुलवाने के साथ और भी कई तरह की सुविधाएं लेना चाहते हैं, तो इसके लिए केंद्र सरकार ने बहुत ही अच्छी स्कीम चला रखी है। यह योजना पीएम मोदी की बहुत ही खास योजनाओं में से है। इस योजना के तहत गरीब लोगों का बैंक में खाता मुफ्त में खोला जाता है। इसका नाम प्रधानमंत्री जनधन योजना है। हाल ही में वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने एक ट्वीट कर के यह जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत कुल 40 करोड़ से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं और इनमें जमा रकम 1.30 लाख करोड़ से ज्यादा हो गई है। जानें इस खाते में क्या मिलती हैं सुविथाएं और कैसे इसे खोला जा सकता है।