Post Office की इस स्कीम में इन्वेस्ट करने पर हर महीने अकाउंट में आएंगे पैसे, जानें कितना मिलेगा फायदा

बिजनेस डेस्क। आज के समय में छोटी बचत के निवेश पर बैंकों में ज्यादा फायदा नहीं मिल पा रहा है। कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से अर्थव्यवस्था में मंदी छा गई है। बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट और दूसरी जमा योजनाओं पर ब्याज दर बहुत कम कर दी है। ऐसे में, पोस्ट ऑफिस (Post Office) की कुछ स्कीम्स में पैसा लगा कर बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की एक योजना बुजुर्गों और रिटायर लोगों के लिए काफी अच्छी है। इसमें निवेश करने पर हर महीने पेमेंट की सुविधा मिलती है। अगर पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश किया जाए, तो रेग्युलर इनकम संभव है। अब पोस्ट ऑफिस में भी डिजिटली काम-काज होने लगा है। पोस्ट ऑफिस की बैंकिंग सेवा भी शुरू हो गई है। पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में निवेश का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां आपका पैसा कभी डूब नहीं सकता। सरकार पोस्ट ऑफिस में जमा पैसे पर सॉवरेन गारंटी (Sovereign Guarantee) मिलती है, जबकि बैंकों में ऐसा नहीं है। जानें पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के बारे में। (फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2021 9:47 AM IST

16
Post Office की इस स्कीम में इन्वेस्ट करने पर हर महीने अकाउंट में आएंगे पैसे, जानें कितना मिलेगा फायदा
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के तहत अकाउंट में सिंगल या जॉइंट अकाउंट में एकमुश्त राशि जमा करनी होती है। इसके बाद उस जमा रकम के हिसाब से अकाउंट में हर महीने पैसा आता रहता है। इस स्कीम का मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है, जिसे आगे भी 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। (फाइल फोटो)
26
पोस्ट ऑफिस की यह मंथली इनकम स्कीम उनके लिए बेहतर है, जो ​हर महीने फिक्स्ड इनकम चाहते हैं। इसके अलावा, इस स्कीम में अगर रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त रकम मिलती है तो उस रकम को सुरक्षित रखते हुए उसके जरिए हर महीने एक तय कमाई की जा सकती है। (फाइल फोटो)
36
मौजूदा तिमाही के लिए सरकार ने पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के लिए 6​.6​ फीसदी सालाना ब्याज दर तय की है। इससे ज्यादा ब्याज दर दूसरी योजनाओं में है, लेकिन उसमें हर महीने पेमेंट मिलने का विकल्प नहीं है। इस स्कीम में जॉइंट अकाउंट खोल कर ज्यादा कमाई की जा सकती है। (फाइल फोटो)
46
अगर किसी व्यक्ति ने सिंगल या जॉइंट अकाउंट में इस स्कीम के तहत 9 लाख रुपए जमा किए हैं, तो 6.6 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से इस रकम पर कुल ब्याज 59400 रुपए का होगा। इस रकम को साल के 12 महीनों में बांट दिया जाता है, तो यह 4950 रुपए होगा। यह अमाउंट हर महीने खाते में आएगा। (फाइल फोटो)
56
इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोलने के लिए पहले से सेविंग्स अकाउंट का होना जरूरी है। खाता खोलने के लिए आईडी प्रूफ होना जरूरी है। आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस दिया जा सकता है। साथ में पासपोर्ट साइज का 2 फोटोग्राफ भी देना होगा। वहीं, ऐड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल दिया जा सकता है। (फाइल फोटो)
66
सभी जरूरी डॉक्युमेंट होने पर पोस्ट ऑफिस में जाकर मंथली इनकम स्कीम का फॉर्म भरना होगा। इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है। फॉर्म के साथ नॉमिनी का नाम देना भी जरूरी होगा। यह खाता खोलने के लिए शुरू में 1000 रुपए कैश या चेक के जरिए जमा करना पड़ता है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos