बिजनेस डेस्क। आजकल बैंकों के अलावा भी बचत करने के कई ऑप्शन हैं। इनमें पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत की कुछ योजनाएं काफी अच्छी हैं, जिनमें कम निवेश पर अच्छी कमाई का मौका मिलता है। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) ऐसी ही योजनाओं में से एक है। इस स्कीम में एकमुश्त निवेश करने पर ब्याज के रूप में अच्छी इनकम होती है। इस स्कीम में खाते की मेच्योरिटी की अवधि 5 साल की है, लेकिन निवेशकर्ता को एकमुश्त निवेश पर हर महीने ब्याज मिलता है। इंडिया पोस्ट के अनुसार, 1 अप्रैल तक इस स्कीम में 6.6 फीसदी ब्याज मिल रहा था। इसका भुगतान हर महीने होता है।