Post Office Scheme : रकम दुगुनी करने लिए इससे अच्छी स्कीम नहीं, बस ढाई साल में ले सकते हैं Maturity का पैसा

बिजनेस डेस्क : नौकरीपेशा व्यक्ति की आय के स्त्रोत केवल पेमेंट होती है। अचानक से कोई बड़ा खर्च आ जाए तो फिर कर्मचारियों को मुश्किल  हो जाती है। ऐसे में छोटी ही सही बचत करते रहने से आड़े पक्त पर ये पैसा बहुत काम आता है। शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट जोखिम भरा होता है, ज्यादातर लोग अपना पैसा इसमें नहीं डालना चाहते हैं। हालांकि रकम डबल करने की  बहुत आसान स्कीम हम आपको बताने जा रहे हैं।  इसके जरिए आप अपनी पैसों को  दोगुना कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में बिना किसी जोखिम के बेहतर रिटर्न पाया जा सकता है। देखें इस स्कीम की डिटेल... 
 

Rupesh Sahu | Published : Apr 9, 2022 8:27 AM IST / Updated: Apr 09 2022, 02:00 PM IST
17
Post Office Scheme : रकम दुगुनी करने लिए इससे अच्छी स्कीम नहीं, बस ढाई साल में ले सकते हैं Maturity का पैसा

आज हम आपको डाकघर की किसान विकास पत्र लघु बचत योजना (Kisan Vikas Patra Small Savings Scheme of Post Office ) के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम रकम में जमा करने पर आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है। वहीं इस पर सरकार द्वारा तय किए ब्याज की दर पर फायदा मिलने निश्चित है। 

27

डाकघर की किसान विकास पत्र योजना में बच्चों, बुजुर्ग या फिर किसी भी उम्र के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं।  वहीं इसमें ज्वाइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। किसान विकास पत्र में निवेश न्यूनतम 1000 रुपये से शुरू होता है। इसमें कितनी भी राशि इंवेस्ट की जा सकती है। 
 

37

डाकघर की वेबसाइट के मुताबिक अगर कोई निवेशक किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra ) स्कीम में पूरी अवधि के लिए रकम डिपॉजिट करता है तो उसका पैसा 124 महीने में दोगुना हो जाएगा। डाकघर में किए गए किसान विकास पत्र निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज ( Compound interest) मिलता है। यह स्कीम अब इंवेस्ट पर 6.9% ब्याज दर प्रदान करती है।

 

47

किसान विकास पत्र को दूसरी शाखा में ट्रांसफर कर सकते हैं। KVP को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी हस्तांरित किया जा सकता है। इसमें नॉमिनी का ऑप्शन भी होता है। किसान विकास पत्र भारत के किसी भी डाकघर में उपलब्ध है।

57

KVP प्रमाणपत्र जारी होने की तारीख से 30 महीने या ढाई साल के बाद, किसान विकास पत्र की मेच्योरिटी (लॉक-इन) को भुनाया जा सकता है। किसान विकास पत्र में इंवेस्ट करने पर भी टैक्स रिबेट का लाभ मिलता है। इस मामले में आयकर अधिनियम की धारा 80सी (under section 80C) के तहत आयकर छूट (Income tax exemption) उपलब्ध है।

67

किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने के लिए एक बैंक खाता ओपन किया जाता है। इसके लिए आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण, केवीपी आवेदन पत्र, आयु प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर (Aadhar Card, Residential Proof, KVP Application Form, Age Proof, Passport Size Photograph, and Mobile Number) की जरुरत होती है।

77

सरकार की ओर से डाकघर किसान विकास पत्र का वितरण करता है। नकद, चेक, भुगतान आदेश, या डिमांड ड्राफ्ट ( Cash, check, pay order, or demand draft KVP) सर्टिफिकेट के पेमेंट के सभी स्वीकार्य तरीके हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos