बुजुर्गों के लिए बेस्ट है Post Office की ये स्कीम, बैंक से ज्यादा मिलेगा ब्याज, इस तरह उठा सकते हैं लाभ

बिजनेस डेस्क: कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में मंदी के संकेत दिए जा रहे हैं। भारत पर भी इसका आर्थिक असर पड़ना तय है।  ऐसे में निवेशकों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि वे अपनी मेहनत की मोदी गाढ़ी कमाई का कहां निवेश करें जिनसे उन्हें फायदा भी हो पैसा भी सुरक्षित रहे। वहीं वे व्यक्ति जो रिटायर हो चुके हैं वे अपनी मोटी रकम को कहां लगाए, वे भी अक्सर इस असमंजस में रहते हैं। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में आप एकमुश्त में निवेश कर बेहतरीन रिटर्न कमा सकते हैं। 
 
Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2020 7:07 PM IST
18
बुजुर्गों के लिए बेस्ट है Post Office की ये स्कीम, बैंक से ज्यादा मिलेगा ब्याज, इस तरह उठा सकते हैं लाभ
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत अब न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कराया जा सकता हैं। देश के बुजुर्गों को जोखिम रहित फिक्स्ड रिटर्न देने के लिए शुरू की गयी यह स्कीम पांच साल में मैच्योर होती है।
28
क्या है उम्र? 

खाता खुलवाने की उम्र 60 वर्ष है लेकिन वॉलियंटरी रिटायरेमेंट लेने वाला व्यक्ति जो 55 वर्ष से ज्यादा उम्र के हैं पर 60 वर्ष से कम है वे भी इस अकाउंट को खुलवाकर निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत इस अकाउंट में सिर्फ एक बार पैसा जमा करना होता है।
 
38
जमा की जाने वाली रकम? 

SCSS में डिपॉजिट की अधिकतम रकम या तो रिटायरमेंट पर मिलने वाली रकम हो सकती है या 15 लाख रुपये। इन दोनों में से जो भी रकम कम हो, उसे SCSS में निवेश किया जा सकता है।
 
48
कैसे करें SCSS में निवेश?

अगर आपकी उम्र 60 साल है और आप जॉब से रिटायर हो चुके हैं तो आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। SCSS  के तहत सिंगल या जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है। पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में SCSS  के तहत निवेश किया जा सकता है। SCSS  के मुताबिक, जॉइंट या सिंगल अकाउंट खोलकर इसमें 15 लाख तक निवेश किया जा सकता है।
58
कितनी है स्कीम पर ब्याज दर?

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत आपको निवेश की रकम पर 7.4 फीसदी से अधिक ब्याज मिलता है। केंद्र सरकार का वित्त मंत्रालय हर तीन महीने पर SCSS  की ब्याज दर की समीक्षा करता है।
68
तीन साल का एक्सटेंशन

SCSS  2019 के अनुसार खाते की मैच्योरिटी के बाद उसे 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। SCSS  में आपको ब्याज दर वही मिलेगी, जो खाते के मैच्योर होने के वक्त मिल रही थी।
78
समय से पहले निकासी की सुविधा है?

इस स्कीम में निवेश की हुई रकम आप समय से पहले निकाल सकते हैं। अगर आप 1 साल समय से पहले पैसे निकालते हैं तो इस पर कोई कटौती नहीं की जाएगी अगर ब्याज की राशि आपको मिल गई है तो उसे वापस ले लिया जाएगा। अगर आप निवेश के एक साल बाद पैसे निकालते हैं तो आपके निवेश की कुल 1.5% राशि निकाल ली जाएगी। वहीं, 2 साल बाद निकासी करने पर  1% राशि निकाल ली जाएगी। 


 
88
कैसा है निवेश का फंडा?

अगर आप इस स्कीम में 15 लाख रुपये (अधिकतम) का निवेश करते हैं तो 7.4 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से पांच साल बाद आपके अकाउंट में 20,55,000 रुपये हो जाएंगे, मतलब इसके तहत आपको 5,55,000 रुपये का ब्याज मिलेगा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos