Post Office की इस FD से महज 5 साल में कमाइए 1.9 लाख रुपए तक का ब्याज! जानिए कैसे

बिजनेस डेस्क: पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों से कई तरह की डिपॉजिट स्कीम्स की पेशकश करता हैं। इन योजनाओं पर ब्याज दरें हर तिमाही के लिए सरकार द्वारा तय की जाती है। पोस्ट ऑफिस की एक काफी प्रचलित स्कीम टाइम डिपॉजिट भी है। आप बैंक फिक्स्ड डिपाजिट की जगह पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपाजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यह बैंक FD की तुलना में सुरक्षित निवेश है, क्योंकि इसमें निवेशक की पूंजी और कमाए गए ब्याज पर सरकारी गारंटी मिलती है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 3:58 AM IST / Updated: Apr 14 2020, 09:29 AM IST

18
Post Office की इस FD से महज 5 साल में कमाइए 1.9 लाख रुपए तक का ब्याज! जानिए कैसे
क्या है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट योजना?

पोस्ट ऑफिस टर्म डिपाजिट में 1-2-3 और पांच साल की जमा स्कीम हैं। किसी एक अकाउंट में सिर्फ एक बार ही निवेश किया जा सकता है। आप हालांकि किसी पोस्ट ऑफिस में जितने भी चाहें अकाउंट खोल सकते हैं। इस स्कीम में न्यूनतम निवेश 1000 रुपये से किया जा सकता है, इसके बाद 100 रुपये के गुणक में निवेश किया जा सकता है।
28
कितना है ब्याज?

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट योजना में ब्याज की गणना तिमाही आधार पर होती है, लेकिन ब्याज का भुगतान वार्षिक आधार पर होता है। इस योजना में एक साल की अवधि वाले खाते पर ब्याज दर 5.5 फीसद, दो साल की अवधि वाले खाते पर ब्याज दर 5.5 फीसद, तीन साल की अवधि वाले खाते पर भी ब्याज दर 5.5 फीसद और पांच साल की अवधि वाले खाते पर ब्याज दर 6.7 फीसद है।
 
38
कैसे खुलवाया जा सकता है खाता?

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में न्यूनतम 1,000 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। POTD में निवेश करने के लिए आपके घर के पास पोस्ट ऑफिस होना जरूरी नहीं है। वास्तव में केंद्र सरकार ने आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी जैसे निजी बैंकों के साथ सरकारी बैंकों को भी POTD अकाउंट खोलने के लिए अधिकृत कर दिया है।
 
48
कितनी उम्र होनी चाहिए?

इस योजना में एक एकल वयस्क, ज्वाइंट अकाउंट (अधिकतम तीन वयस्क), 10 साल से ऊपर के नाबालिग और नाबालिग के लिए अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना में नकद या चेक के जरिए खाता खुलवाया जा सकता है। वहीं, ऑनलाइन अकाउंट इंट्रा ऑपरेबल नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से खुलवाया जा सकता है।

 
58
क्या ट्रांसफर हो सकता है खाता?

इस योजना में खाता खुलवाते समय और बाद में भी नॉमिनी की सुविधा दी जाती है। इस खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करवाया जा सकता है। इस योजना में सिंगल अकाउंट को ज्वाइंट अकाउंट में और ज्वाइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदला जा सकता है।
68
क्या बचत खाते में मंगा सकते हैं ब्याज?

अगर आप हर साल ब्याज लेने के लिए नहीं जाना चाहते तो आप पोस्ट ऑफिस को यह निर्देश दे सकते हैं कि सालाना ब्याज को आपके पोस्ट ऑफिस बचत खाते में ट्रांसफर कर दिया जाए। यहां भी आपको चार फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलेगा। यह सुविधा दो, तीन या पांच साल की अवधि वाले POTD के साथ मिलती है।
 
78
समय से पहले निकासी की सुविधा है?

यह लंबी अवधि का निवेश है। POTD शुरू करने से लेकर छह महीने की अवधि तक इसे बंद नहीं कराया जा सकता। अगर यह अकाउंट एक साल से पहले बंद कराया जाता है तो इस पर आपको पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट के हिसाब से ब्याज मिलेगा। उसके बाद किसी भी समय इसे बंद कराने पर इस निवेश पर घोषित ब्याज दर की तुलना में एक फीसदी कम ब्याज मिलेगा।
 
88
ये है निवेश का फंडा?

यदि आप इस स्कीम के तहत 5 साल की अवधि का अकाउंट खोलते हैं और उसमें 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 6.7 फीसदी की दर से ब्याज जोड़कर मैच्योरिटी पर 6.90 लाख रुपये मिलेंगे। पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपका पैसा किसी अन्य स्थान पर निवेश करने के मुकाबले अधिक सुरक्षित है। यदि पोस्टल डिपार्टमेंट आपकी रकम चुकाने में असफल रहता तो सरकार आपकी पूरी राशि की गारंटी लेती है।
 
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos