साल में सिर्फ 330 रु.और मिलेगा 2 लाख का बीमा! जबरदस्त है मोदी सरकार की यह स्कीम

बिजनेस डेस्क: देश में इस वक्त कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। ऐसे में कई कई बीमा कंपनियों ने COVID-19 को कवर करने वाले प्लान लॉन्च किए हैं। ऐसे में भारत सरकार भी अपने नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाओं के माध्यम से बीमा उपलब्ध कराती है। जिसमें बाकी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा मुनाफा होता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) इन्ही योजनाओं में से एक है। तो आज हम आपको इस सरकारी योजना के बारे में बताएंगे- 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2020 12:12 PM IST / Updated: Apr 13 2020, 06:20 PM IST

19
साल में सिर्फ 330 रु.और मिलेगा 2 लाख का बीमा! जबरदस्त है मोदी सरकार की यह स्कीम
क्या है स्कीम? 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक टर्म प्लान योजना है। इसे हर साल रिन्यू कराना पड़ता है। इसमें अश्योर्ड अमाउंट यानी बीमा की रकम 2,00,000 रुपये है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपये है। यह रकम आपके बैंक खाते से ईसीएस के जरिए ली जाती है। योजना की रकम में बैंक प्रशासनिक शुल्क लगाते हैं। इसके अलावा इस रकम पर GST भी लागू है।
 
29
क्या है टर्म प्लान? 

किसी बीमा कंपनी के टर्म प्लान का मतलब जोखिम से सुरक्षा है। टर्म प्लान में पॉलिसीधारक की मौत होने पर ही बीमा कंपनी इंश्योरेंस की रकम का भुगतान करती है। अगर पॉलिसी लेने वाला व्यक्ति समय पूरा होने के बाद भी ठीक-ठाक रहता है तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता।
 
39
कितनी उम्र होनी चाहिए? 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत टर्म प्लान लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल है। इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है।
49
कितना है प्रीमियम?

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आपको कुल 330 रुपये खर्च करने होंगे, जिसके तहत आपको लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलेगा। इस प्रकार आप साल में एक बार 342 रुपये का प्रीमियम जमा कर कुल 3 इंश्योरेंस कवर का फायदा उठा सकते हैं।
59
कितना का स्कीम का कवर पीरियड?

इस बिमा स्कीम का कवर पीरियड 1 जून से 31 मई होता है। यानि, पॉलिसी किसी भी तारीख को खरीदी गयी हो, पहले साल के लिए उसका कवरेज अगले साल 31 मई तक ही होगा। इसमें रिस्क कवर स्कीम में इनरोलमेंट करवाने के 45 दिन बाद ही लिया मिलता है।
 
69
कहां ले सकते हैं स्कीम?
 
इस स्कीम के बारे में आप अपने बैंक में जाकर जानकारी ले सकते हैं। यह स्कीम एलआईसी के साथ ही दूसरी प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के जरिए चलाई संचालित की जाती है। कई बैंकों के इंश्योरेंस कंपनियों के साथ टाइअप हैं। 
 
79
कहां से डाउनलोड करें फॉर्म?

इस बिमा स्कीम को लेने के लिए आपको एक फॉर्म भर के बैंक या इंश्योरेंस कंपनी में जमा करना होगा। यह फॉर्म   http://www.jansuraksha.gov.in इस वेबसाइट पर मिल जाएगा। अगर किसी अकाउंट होल्डर का एक से अधिक बैंक में सेविंग अकाउंट है तो भी वह केवल एक ही बार इंश्योरेंस का लाभ ले सकेगा।
 
89
इंश्योरेंस की रकम को कैसे करें क्लेम? 

बीमा कवर की अवधि के दौरान यदि सदस्य की मौत हो जाती है, तो 2 लाख रुपए की राशि उसके परिजनों (नॉमिनी) को प्राप्त होगी। अगर PMJJBY के तहत बीमा लेने वाले व्यक्ति ने कई बैंक को प्रीमियम चुकाया है, तब भी कुल मृत्यु लाभ 2,00,000 रुपये से अधिक नहीं हो सकता।
99
क्या कराना होगा मेडिकल जांच?

इस स्कीम की खास बात यह है की इसमें बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है। आपके बैंक खाते से प्रीमियम की रकम काटे जाने के दिन से ही आपको इसकी सुविधा मिलने लगेगी।
 
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos