बिजनेस डेस्क। अब गांवों में रहने वाले लोगों को पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में निवेश करने के लिए शहरों में आने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस के नेटवर्क और डाक संचालन को मजबूत करने के लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स का विस्तार गांवों के ब्रांच पोस्ट ऑफिसों तक कर दिया है। अब पब्लिक प्रोविडेंट फंड, किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, मंथली इनकम स्कीम और सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम में निवेश ग्रामीण पोस्ट ऑफिस में भी किया जा सकता है।