सोना 50 हजार से नीचे, चांदी में भी हुई बड़ी गिरावट; क्या निवेश करना होगा फायदे का सौदा!

Published : Aug 12, 2020, 04:14 PM IST

बिजनेस डेस्क। सोने और चांदी की कीमतों में काफी तेजी के बाद बड़ी गिरावट आई है। मंगलवार को चांदी में 9 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और यह 8460 रुपए टूट कर 66934 किलो पर बंद हुआ। आज बुधवार को यह करीब 6000 रुपए टूट कर 60910 रुपए पर आ गया। वहीं, पिछले हफ्ते चांदी का भाव 76 हजार रुपए के स्तर को पार गया था। मंगलवार को गोल्ड की कीमतों में 3017 रुपए की बड़ी गिरावट रही और यह 51929 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, आज बुधवार को गोल्ड की कीमतों में 1900 रुपए की गिरावट आई और यह 49955 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

PREV
16
सोना 50 हजार से नीचे, चांदी में भी हुई बड़ी गिरावट;  क्या निवेश करना होगा फायदे का सौदा!

निवेशक हैं कन्फ्यूज
पिछले 2 दिनों में सोने और चांदी के भाव में गिरावट आने और बड़ा झटका लगने से निवेशक अब इसमें पैसा लगाने को लेकर कन्फ्यूज हैं। वहीं, पुराने निवेशक और भी गिरावट की आशंका जता रहे हैं।

26

क्या कहना है एक्सपर्ट्स का 
एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि फिलहाल दोनों मेटल में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है, हालांकि उनका यह भी कहना है कि इससे निवेश का अच्छा मौका बना है। 

36

कोविड वैक्सीन से क्या है रिलेशन
एक्सपर्ट्स का कहना है कि काफी लंबे समय से सोने और चांदी में इकतरफा तेजी देखी जा रही थी। करेक्शन के पहले सोने में इस साल 43 से 44 फीसदी और चांदी में 55 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिला था। ऐसे में, पिछले कुछ दिनों से प्रॉफिट बुकिंग की आशंका बनी हुई थी। मंगलवार को जब से खबर आई कि रूस ने दुनिया का पहला कोविड वैक्सीन बना लिया है और उसे मंजूरी मिल गई है, इसके बाद से इक्विटी के सेंटीमेंट बेहतर हुए और गोल्ड में बिकवाली आई।

46

कितनी और गिरावट है संभव
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने और चांदी में कुछ और गिरावट आ सकती है। एक-दो दिन में सोना 49000 रुपए और चांदी 62000 रुपए तक कमजोर हो सकती है। वहीं, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह गिरावट फ्रॉफिट बुकिंग है। इस साल दोनों मेटल में हाई रिटर्न हासिल करने के बाद ट्रेडर्स ने बिकवाली की है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने और चांदी में गिरावट आई है। 

56

निवेशकों के लिए बेहतर मौका
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस गिरावट से नए निवेशकों के लिए बेहतर मौका सामने आया है। एक एक्सपर्ट का मानना है कि एक-दो दिन में सोना 48000 रुपए तक कमजोर हो सकता है और चांदी में भी गिरावट आ सकती है। इसके बाद निवेश के बेहतर मौके सामने आएंगे।
 

66

इस साल मिला हाई रिटर्न
चांदी 1 जनवरी के आसापास 47666 रुपए  प्रति किलो पर थी। अगस्त में यह 76000 रुपए प्रति किलो के स्तर को पार कर गई। इस तरह, इस साल चांदी में करीब 59 फीसदी तक रिटर्न मिला। वहीं, 31 दिसंबर, 2019 को सोने का भाव एमसीएक्स पर 39108 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और अगस्त में यह 56000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस तरह सोने में 43 फीसदी तक रिटर्न हासिल हुआ। 

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories