इस साल मिला हाई रिटर्न
चांदी 1 जनवरी के आसापास 47666 रुपए प्रति किलो पर थी। अगस्त में यह 76000 रुपए प्रति किलो के स्तर को पार कर गई। इस तरह, इस साल चांदी में करीब 59 फीसदी तक रिटर्न मिला। वहीं, 31 दिसंबर, 2019 को सोने का भाव एमसीएक्स पर 39108 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और अगस्त में यह 56000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस तरह सोने में 43 फीसदी तक रिटर्न हासिल हुआ।