इन्श्योरेंस प्रीमियम रिन्यू कराने पर अब मिलेगी 100 फीसदी की छूट, मिल रहे हैं और भी कई ऑफर

बिजनेस डेस्क। हेल्थ इन्श्योरेंस (Health Insurance) आजकल सबों के लिए जरूरी हो गया है। बदलती लाइफस्टाइल की वजह से किसी भी उम्र में कोई बीमारियों का शिकार हो सकता है। बढ़ती महंगाई के इस दौर में इलाज काफी खर्चीला हो गया है। अस्पताल में भर्ती होने और दवाइयों का खर्च लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए हर स्तर के लोगों में हेल्थ इन्श्योरेंस को लेकर जागरूकता बढ़ी है। पहले की तुलना में अब ज्यादा लोग हेल्थ इन्श्योरेंस ले रहे हैं। वहीं, कई लोग समय पर प्रीमियम जमा नहीं कर पाने की वजह से इसे जारी नहीं रख पाते हैं। इस समस्या को देखते हुए प्राइवेट सेक्टर की हेल्थ इन्श्योरेंस कंपनियां अपने ग्राहकों को प्रीमियम रिन्यू कराने पर डिस्काउंट दे रही है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2021 2:14 PM IST
16
इन्श्योरेंस प्रीमियम रिन्यू कराने पर अब मिलेगी 100 फीसदी की छूट, मिल रहे हैं और भी कई ऑफर
बता दें कि प्राइवेट हेल्थ कंपनियां प्रीमियम रिन्यूल कराने पर 80 से लेकर 100 फीसदी तक की छूट दे रही हैं। इसके अलावा भी कस्टमर्स को और भी कई तरह के फायदे दिए जा रहे हैं। (फाइल फोटो)
26
ज्यादातर हेल्थ इन्श्योरेंस कंपनियां अपने कस्टमर्स को क्लेम फ्री ईयर्स के लिए क्लेम बोनस की सुविधा देती हैं। आमतौर पर यह 25 से 50 फीसदी के बीच होता है। वहीं, आदित्य बिड़ला इन्श्योरेंस एक्टिव डेज को पूरा करने पर 100 फीसदी प्रीमियम रिटर्न कर रही है। (फाइल फोटो)
36
ज्यादातर हेल्थ इन्श्योरेंस कंपनियां अपने कस्टमर्स को क्लेम फ्री ईयर्स के लिए क्लेम बोनस की सुविधा देती हैं। आमतौर पर यह 25 से 50 फीसदी के बीच होता है। वहीं, आदित्य बिड़ला इन्श्योरेंस एक्टिव डेज को पूरा करने पर 100 फीसदी प्रीमियम रिटर्न कर रही है। (फाइल फोटो)
46
आदित्य बिड़ला हेल्थ इन्श्योरेंस बीमित व्यक्ति के निर्धारित सीमा तक हेल्थ रिटर्न हासिल करने पर 100 फीसदी हेल्थ रिटर्न उपलब्ध कराएगी। यह कंपनी अपने कस्टमर्स की लाइफस्टाइल पर एक्टिव हेल्थ ऐप के जरिए नजर रखेगी। पिछले सप्ताह आदित्य बिड़ला हेल्थ इन्श्योरेंस ने कहा था कि वह प्रीमियम पर 100 फीसदी की छूट देने वाली अकेली कंपनी है। (फाइल फोटो)
56
हेल्थ इन्श्योरेंस के तहत कंपनियां एक तय राशि तक इलाज का खर्च देती है। इलाज के दौरान मरीज और उसकी फैमिली को पैसों से जुड़ी किसी तरह की कोई चिंता नहीं करनी पड़ती है। इन इन्श्योरेंस कंपनियों का कई बड़े और अच्छे अस्पातालों के साथ टाई-अप होता है। (फाइल फोटो)
66
जिन अस्पतालों के साथ हेल्थ इन्श्योरेंस कपंनियों का टाई-अप होता है, वहां मरीज अपने डॉक्युमेंट्स दिखा कर एक निर्धारित राशि तक का इलाज करा सकते हैं। कई कंपनियां अपनी पॉलिसी में हेल्थ चेकअप को शामिल करने का भी ऑप्शन देती हैं। प्रीमियम में कुछ राशि बढ़ाकर यह सुविधा हासिल की जा सकती है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos