बिजनेस डेस्क। एक जमाना था जब बैंक से पैसे निकालने के लिए घंटों लंबी लाइन में लगे रहना पड़ता था, लेकिन डेबिट कार्ड और ATM की सुविधा हो जाने से यह परेशानी खत्म हो गई। अब कोई मिनटों में एटीएम से पैसे निकाल सकता है। लेकिन इसके लिए उसके पास डेबिट कार्ड होना जरूरी है। यह देखा गया है कि अक्सर कई लोग हमेशा कार्ड साथ लेकर नहीं चलते हैं। ऐसे में, जब उन्हें पैसों की जरूरत पड़ती है तो वे एटीएम से पैसे नहीं निकाल सकते। लोगों की इस परेशानी का हल करने में भी बैंक लग गए हैं और उन्होंने कस्टमर्स को कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा देनी शुरू कर दी है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)