बिजनेस डेस्क: भारत में करोड़ों लोग करोड़पति बनने का सपना पाले कड़ी मेहनत में लगे रहते हैं। कोई इसके लिए बिजनेस करता है, कोई नौकरी बदलकर अपनी आय बढ़ाने की कोशिश करता है। हालांकि, इसके लिए सबसे जरूरी है हर महीने एक निश्चित आय सेव करने की आदत डालना। सेविंग नाम आते ही आपके दिमाग में सबसे पहले Public Provident Fund (PPF) का ख्याल आता है। इसमें इक्विटी मार्केट की तरह रिस्क नहीं होता। सरकार की स्कीम होने के कारण इसमें आपको अच्छा ब्याज मिलता है। इसके साथ ही आपको विभिन्न मौकों पर टैक्स में छूट मिलती है। इसका मतलब है कि PPF छूट, छूट, छूट (EEE) श्रेणी की सेविंग स्कीम है।