मुकेश अंबानी की Jio और Facebook मिल कर बनाएंगे एक 'सुपर ऐप', एक ही जगह होगी चैटिंग और शॉपिंग
बिजनेस डेस्क: देश के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक एक मल्टी-परपज सुपर-ऐप बनाने की कोशिश में हैं। ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐप न केवल कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म होगा, बल्कि इसके जरिए यूजर रिलायंस रिटेल स्टोर्स और AJIO से शॉपिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स जियोमनी के जरिए पेमेंट भी कर सकेंगे। सूत्रों ने बताया कि इसमें Whatsapp प्लेटफॉर्म और यूजर बेस का सहारा लिया जाएगा।
Asianet News Hindi | Published : Apr 16, 2020 8:58 AM IST / Updated: Apr 16 2020, 02:29 PM IST
दरअसल, कंपनी की चाहत WeChat ऐप की तर्ज पर ऐसा सुपर-ऐप बनाने की है जिसमें डिजिटल पेमेंट, सोशल मीडिया, गेमिंग के अलावा फ्लाइट और होटल बुकिंग जैसे फीचर्स भी हों। इस तरह के ऐप से रिलायंस को दोहरा फायदा होगा।
एक तो वह रिलायंस के पूरे कंज्यूमर बिजनेस के लिए बिजनेस टु कंज्यूमर एंगेजमेंट की सहूलियत मिलेगी, वहीं इससे कंपनी को यूजर्स के खर्च करने के पैटर्न का विस्तृत डेटा मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए मॉर्गन स्टेनली को इनवेस्टमेंट बैंकर बनाया गया है। इस संबंध में ET की तरफ से रिलायंस को ईमेल से भेजे गए सवालों के जवाब नहीं मिले। वहीं, मामले पर फेसबुक ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
इसके लिए आरआईएल और फेसबुक व्हाट्सएप के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस मामले से जुड़े चार लोगों ने यह जानकारी दी। आरआईएल देश की सबसे बड़ी कंपनी है। फेसबुक यूजर्स की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।
दोनों कंपनिय इस योजना के लिए फंडिंग, तकनीक और अपने-अपने क्षेत्र का विशेष अनुभव साझा करेंगी। दोनों कंपनियों में इस बारे में बातचीत चल रही है। कोरोना की महामारी के चलते इस योजना में कुछ देर हो सकती है।
इससे पहले खबर थी की फेसबुक रिलायंस जियो में 10 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने वाला है। फाइनेंशियल टाइम्स की 24 मार्च में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो में 10% की हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये सौदा जल्द ही हो सकता है।
फिलहाल कोरोना वायरस संकट के चलते बिलियन डॉलर की संभावित इस डील में रुकावट आ रही है। बर्नस्टेन के विश्लेषकों ने कहा है कि जियो की मार्केट वैल्यू करीब 60 बिलियन डॉलर यानी करीब 5,000 करोड़ के आसपास है। ऐसे में जियो में फेसबुक की 10 फीसदी हिस्सेदारी 6 बिलियन डॉलर यानी 500 करोड़ से 600 करोड़ के बीच होगी, हालांकि जियो ने इस डील के बारे में अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
ऐसा माना जा रहा है कि इंस्टाग्राम और वॉट्सएप का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी फेसबुक से डील के जरिए रिलायंस अपना कर्ज उतारना चाहता है। दरअसल जियो की पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुखिया मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज पर करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है।
बता दें कि रिलायंस जियो 2015 में लॉन्च हुआ, और 2016 में इसका संचालन शुरू हुआ था। जियो ने तीन सालों में ही 37 करोड़ ग्राहकों की संख्या पार कर ली थी और इसी के साथ जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भी बन गई है। वहीं, भारत में फेसबुक यूजर्स की संख्या करीब 25 करोड़ है।