राधिका मर्चेंट के साथ नीता अंबानी की अनसीन फोटो, दिखी 'सास-बहू' जैसी बॉन्डिंग

मुंबई: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का परिवार अक्सर चर्चा में रहता है। इसकी एक वजह उनके यहां होने वाली आलिशान पार्टियां भी हैं। अक्सर जब भी अंबानी फैमिली के  बंगले एंटीलिया में पार्टी की तस्वीरें सामने आती हैं तो सोशल मीडिया पर  वे काफी ट्रेंड करती है। लेकिन बीते एक-दो  साल से अंबानी फैमिली की हर पार्टी  में एक लड़की की तस्वीरें चर्चा में रहती हैं जी हां, हम बात कर रहें हैं राधिका मर्चेंट की। राधिका के बारे में कहा जाता है कि वो मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की गर्लफ्रेंड हैं और अंबानी फैमिली की होने वाली ''छोटी बहु'' हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2020 11:32 AM IST / Updated: Jan 27 2020, 10:18 PM IST
110
राधिका मर्चेंट के साथ नीता अंबानी की अनसीन फोटो, दिखी 'सास-बहू' जैसी बॉन्डिंग
इन दिनों जब भी अंबानी के यहां कोई भी पार्टी होती है तो सबकी निगाहें राधिका मर्चेंट पे टिकी होती हैं। अंबानी परिवार के बेहद करीब होने और उनकी सभी पार्टियों में शामिल होने की वजह से राधिका मर्चेंट इन दिनों काफी लाइम लाइट में रहती हैं। सोशल मीडिया पे भी उनकी तस्वीरें काफी ट्रेंडिंग होती हैं। और सब ये बात जानना चाहते हैं की आखिर ये राधिका मर्चेंट है कौन जो अंबानी फैमिली के इतने करीब है और जिनके बारे में ये कहा जाता है की ये अंबानी फैमिली के घर की छोटी बहु बनने वाली हैं।
210
राधिका, वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं 16 जनवरी, 1967 में जन्में वीरेन मर्चेंट ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इसके अलावा 'एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के सीईओ और वाइस चेयरमैन भी हैं। इनका परिवार कच्छी भाटिया परिवार कहलाता है। ये मूलत: कच्छ (गुजरात) के रहने वाले हैं। हालांकि, परिवार अब मुंबई में रहता है। वीरेन के पिता अजित कुमार गोवर्धनदास मर्चेंट (खटाऊ) भी धीरुभाई अंबानी की तरह साधारण ट्रेडर से एक कामयाब बिजनेसमैन बने थे। वीरेन के परिवार में पत्नी शैला, बेटी अंजलि और राधिका है।
310
राधिका मर्चेंट ने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से की है। न्यूयॉर्क से पॉलिटिक्स और इकनॉमिक्स में डिग्री लेने के बाद उन्होंने ISPRAVA टीम में बतौर सेल्स एक्जिक्यूटिव जॉइन किया। यह एक रियल एस्टेट फर्म है, जो फाइन टेस्ट वाले लोगों के लिए हॉलीडे होम बनाती है।
410
राधिका मर्चेंट अक्सर नीता अंबानी के साथ पार्टी में नजर आती है कई मौकों और पार्टी में उन्हें नीता अंबानी के साथ देखा गया है चाहे वो ईशा अंबानी या आकाश और श्लोका मेहता की शादी हो या फिर अंबानी के यहां होने वाला कोई भी फंक्शन हो उनकी ये साथ वाली फोटोज जमकर वायरल होती हैं।
510
610
710
810
910
1010
आपको बता दें की साल 2018 में जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की साथ वाली तस्वीरें खूब वायरल हुई थी तो ये अफवाह उड़ी थी की इन दोनों की सगाई हो चुकी है , लेकिन रिलायंस के प्रवक्ता ने इन दावों को मात्र एक अफवाह बताया था, उन्होंने कहा था की यह पूरी तरह से अफवाह है, क्योंकि एक इंटरव्यू में नीता अंबानी ने स्वयं और अपने बच्चों को जीवन साथी चुनने के लिए दी गई स्वतंत्रता के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था की , “मुकेश और मैंने माता-पिता के रूप में हमारे बच्चों को अपने जीवन साथी चुनने की स्वतंत्रता दी है। जब मेरा बेटा शादी करने का फैसला करता है, चाहे वो जो भी हो , हम उसका स्वागत करेंगे।”
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos