मोदी सरकार की आलोचना करने वाला कारोबारी इतने अरब की संपत्ति का है मालिक, ये हैं उनकी खास बातें

Published : Dec 01, 2019, 07:36 PM ISTUpdated : Dec 01, 2019, 07:49 PM IST

नई दिल्ली. बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाज इन दिनों सरकार की आलोचना पर जोरदार घमासान मच गया है। 93 वर्ष पूराने बजाज कंपनी के मुखिया राहुल बजाज के दादा जमनालाल बजाज ने बजाज कंपनी की स्थापना की थी। उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह के सामने कहा था कि सरकार की आलोचना करने की किसी के पास हिम्मत नहीं है। ऐसे में हर तरफ डर का माहौल है। इसमें कारोबारी जगत के हमारे कुछ मित्र भी शामिल हैं। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित थे। 

PREV
16
मोदी सरकार की आलोचना करने वाला कारोबारी इतने अरब की संपत्ति का है मालिक, ये हैं उनकी खास बातें
राहुल बजाज की उम्र 81 वर्ष है। वे सांसद भी रह चुके हैं। साल 2001 में उन्हे पद्म भूषण से सम्मानित भी किया जा चुका है।
26
फोर्ब्स के मुताबिक उनके पास 5.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। भारत में धनाढ्यों की लिस्ट में राहुल बजाज 19वें स्थान पर काबिज हैं।
36
राहुल ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से बीए, गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई और मशहूर हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है।
46
राहुल बजाज के तीन बच्चे हैं, राजीव बजाज जो बजाज ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर है, संजीव बजाज भी कंपनी में महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं। उनकी बेटी सुनैना बजाज की शादी मनीष केजरीवाल से हुई है जो Temasek India के प्रमुख हैं।
56
राहुल बजाज के नेतृत्व में ही बजाज की स्कूटर चेतक के इलेक्ट्रिक मॉडल को रीलॉन्च किया जा रहा है। बता दें कि यह स्कूटर 14 साल बाद दोबारा मार्केट में उतारा जा रहा है। 70 के दशक में इसका खूब प्रचलित रहा था।
66
राहुल बजाज बेहद सादा जीवन के प्रेमी हैं। उन्होने मुंबई शहर की चकाचौंध को छोड़ पुणे शहर में रहते हैं।

Recommended Stories