सफाईकर्मियों के लिए रतन टाटा ने शुरू किया यह मिशन , सोशल मीडिया पर जम कर हो रही तारीफ
मुंबई: देश के सबसे मशहुर और बिजनेसमैन रतन टाटा ने पिछले साल अक्टूबर में इंस्टाग्राम जॉइन किया था और उन्होंने बहुत कम समय में इसका बखूबी इस्तेमाल करना भी सिख लिया है। अभी इंस्टाग्राम पर उनके 1।2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इंस्टाग्राम पर आने के बाद रतन टाटा ने अपने जिंदगी के उन पहलुओं के बारे में सबको बताया है जो अब तक किसी को मालूम नहीं थी। इसके अलावा 82 वर्षीय रतन टाटा उन मुद्दों के बारे में भी लोगों को बताते हैं जिनका समाधान बहुत जरूरी है। उनकी पिछली इंस्टा पोस्ट भी इसी के बारे में है जिसमे वो मुंबई के सफाईकर्मियों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए ''टाटा ट्रस्ट'' द्वारा शुरू किए गए ''मिशन गरिमा'' के बारे मे बता रहें हैं।
उन्होंने इंस्टा पर एक वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया, "मिशन गरिमा, हमारे बहादुर स्वच्छता कार्यकर्ताओं के लिए #twobinslifewins। मुंबई 23 मिलियन की आबादी वाला एक शहर जहां केवल 50,000 सफाईकर्मी हैं। वह हर दिन बहुत बुरे हालात में काम करते हैं ताकि मुंबई का कचरा साफ हो सके। ''टाटा ट्रस्ट'' द्वारा शुरू किए गए ''मिशन गरिमा'' उन सफाईकर्मियों के लिए है जिन्हें बहुत बुरे हालत में काम करना पड़ता है ताकि ये शहर हमे साफ मिल ये मिशन उन्हें साफ, सुरक्षित और काम करने के लिए अच्छी जगह दिलाने में मदद करेगा।
इंस्टा कैप्शन में यह भी लिखा है, "#TwoBinsLifeWins इस अभियान के तहत लोगों से अपील की जाएगी की इन मेहनती पुरुषों और महिलाओं (सफाईकर्मियों) पर बोझ को कम करने के लिए गिले और सूखे कचरे को अलग रखे। आखिरकार, यह देश हम में से हर एक द्वारा चलाया जाता है। ”
इस पोस्ट को टाटा ग्रुप के चैयरमेन रतन टाटा ने Instagram पर एक तीन मिनट का वीडियो शेयर किया है। इसमें एक स्कूल का छात्र क्लासरुम में एक कविता सुना रहा है। यह कविता उसके पिता से जुड़ी हुई है। कविता में वह अपने पिता को बाबा कहते हुए संबोधित कर रहा है। कविता में बताया गया है कि कैसे उसके पिता जान जोखिम में डालकर देश की सफाई का काम कर रहे हैं।
वीडियो में बताया गया है कि 'मुंबई में 2।3 करोड़ लोग रहते हैं, जिसमें सिर्फ 50 हजार सफाईकर्मी हैं। वे बेहद मुश्किल परिस्थितियों में काम कर रहे हैं।'
3-मिनट का ये वीडियो सफाईकर्मियों के जीवन में आने वाली परेशानियों के बारे में बताता है और केवल सूखे कचरे को गीला कचरे से अलग करके उनके काम को आसान बनाया जा सकता है। वीडियो लोगों को दो अलग-अलग कचरे का डिब्बा का इस्तेमाल करने के लिए कहता है ताकि सफाईकर्मियों और उनके परिवारों का जीवन आसान हो सके। इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है।