1 सितंबर से देनी होगी EMI
अब यह व्यवस्था समाप्त हो जाने के बाद बैंक कर्जदारों को 1 सितंबर से EMI देनी होगी, वहीं यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या कुछ बैंक लोन मोरेटोरियम की व्यवस्था जारी रखेंगे। फिलहाल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अब यह छूट देने के पक्ष में नहीं है। अगर रिजर्व बैंक अपने फैसले पर कायम रहता है, तो कर्जदारों को हर हाल में EMI भरनी होगी।
(फाइल फोटो)