बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से लोगों को रिजर्व बैंक ने लोन मोरेटोरियम की व्यवस्था के तहत EMI जमा करने के मामले में छूट दी गई थी। यह एक ऐसी व्यवस्था थी, जिसमें लोगों को अपने किस्त नहीं जमा करने की छूट मिली थी। लोन मोरेटोरियम की आखिरी तारीख 31 अगस्त तय की गई थी। अब 1 सितंबर से EMI जमा करने में छूट की यह व्यवस्था खत्म हो जाएगी और लोगों को इसे नियमित तौर पर जमा करना होगा। हालांकि, अभी भी अर्थव्यवस्था में मंदी छाई हुई है और लोगों की आमदनी घटती ही जा रही है। ऐसे में, EMI की रकम जमा कर पाना आसान नहीं होगा।
(फाइल फोटो)