Jio से डिजिटल किंग बन चुके मुकेश अंबानी के कारोबारी साम्राज्य में आएगी ये कंपनी, हो रही डील

बिजनेस डेस्क। एशिया के सबसे अमीर कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का सितारा लगातार बुलंदी पर जा रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का का मार्केट कैपिटल 150 अरब के रिकॉर्ड लेवल को पार कर चुका है। अब वे दुनिया के नौवें सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनरीज इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 6.5 अरब डॉलर (करीब 4,90,800 करोड़ रुपए) से बढ़ कर 64.5 बिलियन डॉलर हो गई है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 1, 2020 5:22 AM IST / Updated: Jul 01 2020, 05:21 PM IST
111
Jio से डिजिटल किंग बन चुके मुकेश अंबानी के कारोबारी साम्राज्य में आएगी ये कंपनी, हो रही डील

मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को मार्च, 2021 तक पूरी तरह कर्जमुक्त कंपनी बनाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन जियो प्लेटफॉर्म्स में बड़े निवेशों और राइट्स इश्यू के जरिए कंपनी ने तय वक्त से पहले ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। अब मुकेश अंबानी किशोर बियाणी के फ्यूचर ग्रुप के रिटेल कारोबार बिग बाजार को खरीदना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि यह डील जल्दी ही हो सकती है। 

211

कर्ज में डूब चुकी है फ्यूचर रिटेल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किशोर बियाणी की फ्यूचर रिटेल कंपनी बिग बाजार कर्ज में डूब चुकी है। फ्यूचर रिटेल के देश में 1500 स्टोर हैं। विप्रो लिमिटेड के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने बियाणी के फ्यूचर रिटेल में करीब 6 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। अमेजन के पास भी इसके 3.6 फीसदी शेयर हैं। 

311

रिलायंस की स्थिति होगी मजबूत
फ्यूचर ग्रुप के रिटेल बिजनेस को खरीद लेने के बाद रिलायंस की स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी। गौरतलब है कि रिलायंस भी रिटेल के बिजनेस में आ चुकी है। इसने जियोमार्ट (JioMart) को लॉन्च कर दिया है। 
 

411

जियोमार्ट की ऑनलाइन सर्विस
जियोमार्ट ने रिटेल बिजनेस में, खासकर ग्रॉसरी के क्षेत्र में बिगबास्केट (BigBasket), ग्रोफर्स (Grofers) और अमेजन (Amazon) से होड़ लेना शुरू कर दिया है। यह अपने आइटम्स पर इन कंपनियों क मुकाबले बहुत ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। 

511

जल्दी हो सकती है डील
रिलायंस इंडस्ट्रीज और फ्यूचर ग्रुप के बीच इस सौदे को लेकर बातचीत आगे बढ़ चुकी है और सूत्रों का मानना है कि जल्दी ही फाइनल डील हो सकती है। रिलांयस की एजीएम (सालाना जनरल बैठक) 15 जुलाई को होने जा रही है। रिलायंस इससे पहले ही यह डील पूरा करना चाहती है।
 

611

अभी तक नहीं आई डिटेल
बहरहाल, अभी तक दोनों पक्षों की तरफ से डील की कोई डिटेल सामने नहीं आई है। फाइनल डील पर अभी सिग्नेचर नहीं हुए हैं। बता दें कि इस इस साल की शुरुआत में ही डील के लिए चर्चा शुरू हुई थी। 

711

लोन नहीं चुका पाए बियाणी
रिटेल किंग के रूप में मशहूर बियाणी की एक होल्डिंग यूनिट लोन चुका पाने में चूक गई थी। तब से ही बियाणी किसी ऑप्शन की तलाश में थे, जिसमें रिटेल यूनिट्स में हिस्सेदारी की बिक्री भी शामिल थी। 

811

क्या शामिल होगा डील में
इस डील में बियाणी का फ्यूचर रिटेल बास्केट (बिग बाजार, एफबीबी, फूड हॉल और सेंट्रल), फ्यूचर लाइफस्टाइल लिमिटेड और फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस शामिल होगा।

911

क्या रह जाएगा बियाणी के पास
इस डील के होने पर फ्यूचर रिटेल बास्केट, फ्यूचर लाइफस्टाइल लिमिटेड और फ्यूचर सप्लाई चेन सॉल्यूशंस एक कंपनी में शामिल कर दी जाएगी, जिस पर रिलायंस का नियंत्रण रहेगा। फ्यूचर ग्रुप के पास उसका एफएमसीजी बिजनेस और कुछ दूसरी छोटी कंपनियां रह जाएंगी।

1011

दूसरी कंपनियों की भी थी नजर
फ्यूचर ग्रुप के रिटेल कारोबार पर कुछ दूसरी कंपनियों की भी नजर थी। इस ग्रुप में अमेजन, ब्लैकस्टोन और प्रेमजीइन्वेस्ट जैसे निवेशकों ने पहले से पूंजी लगा रखी है। इस डील से जहां बियाणी की कर्ज की समस्या का समाधान होगा।  

1111

वहीं रिलांयस रिटेल के कारोबार में मजबूत बन कर सामने आएगी। यह सौदा हर लिहाज से रिलायंस के लिए बहुत फायदे वाला साबित होगा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos