मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को मार्च, 2021 तक पूरी तरह कर्जमुक्त कंपनी बनाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन जियो प्लेटफॉर्म्स में बड़े निवेशों और राइट्स इश्यू के जरिए कंपनी ने तय वक्त से पहले ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। अब मुकेश अंबानी किशोर बियाणी के फ्यूचर ग्रुप के रिटेल कारोबार बिग बाजार को खरीदना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि यह डील जल्दी ही हो सकती है।