रितु कुमार की कंपनी में खरीदी 52 फीसदी हिस्सेदारी
मंगलवार को जारी एक ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी गई है कि, ‘‘आरआरवीएल ने रितिका प्राइवेट लि. में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इसमें कंपनी में एवरस्टोन की पूरी 35 प्रतिशत की हिस्सेदारी शामिल है।’’ मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। आपको बता दें कि एवरस्टोन ग्लोबल इक्विटी कंपनी है। रितु कुमार की कंपनी 4 फैशन ब्रांड पोर्टफोलियो-लेबल रितु कुमार, द थर्ड रितु कुमार, आर्के और रितु कमार होम एंड लिविंग को प्रमोट करती है।