रिलायंस तेजी से कर रही फैशन इंडस्ट्री को टेकओवर, अब इस कंपनी में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, ये है फैशन आइकॉन

बिजनेस डेस्क । रिलांयस इंडस्ट्री फैशन इंडस्ट्री में लगातार अपना दायरा बढ़ाती जा रही है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani ) के नेतृत्व में रिलायंस लिमिटेड की ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) ने गारमेंट सेक्टर में एक और नामचीन ड्रेस डिजाइनर की कंपनी में 52 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। rbl  ने इससे पहले मनीष मल्होत्रा की कंपनी एमएम स्टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड (MM Styles Private Limited) में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया है। देखें रिलांयस ने किस कंपनी को किया टेकओवर, देश में कौन है फैशन आइकॉन...

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2021 6:04 AM IST / Updated: Oct 20 2021, 03:50 PM IST
18
रिलायंस तेजी से कर रही फैशन इंडस्ट्री को टेकओवर, अब इस कंपनी में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, ये है फैशन आइकॉन

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फैशन इंडस्ट्री में एक और बड़ी डील की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने फैशन डिजाइनर रितु कुमार की कंपनी रितिका प्राइवेट लि. में 52 प्रतिशत हिस्सेदारी को टेकओवर किया है। 

28

रितु कुमार की कंपनी में खरीदी 52 फीसदी हिस्सेदारी
मंगलवार को जारी एक ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी दी गई है कि, ‘‘आरआरवीएल ने रितिका प्राइवेट लि. में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इसमें कंपनी में एवरस्टोन की पूरी 35 प्रतिशत की हिस्सेदारी शामिल है।’’ मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी  रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) रिलायंस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है। आपको बता दें कि एवरस्टोन ग्लोबल इक्विटी कंपनी है। रितु कुमार की कंपनी 4 फैशन ब्रांड पोर्टफोलियो-लेबल रितु कुमार, द थर्ड रितु कुमार, आर्के और रितु कमार होम एंड लिविंग को प्रमोट करती है।  

38

मनीष मल्होत्रा की कंपनी में खरीदी 40 फीसदी हिस्सेदारी
इससे पहले रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (Reliance Brands Limited) ने मनीष मल्होत्रा की कंपनी एमएम स्टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड (MM Styles Private Limited) में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट साइन किया है। फिलहाल इस डील के संबंध में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी का नेतृत्व मनीष मल्होत्रा ही करेंगे। इस कंपनी के मालिकाना हक में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

48

फैशन आइकॉन हैं मनीष मल्होत्रा
एमएम स्टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड का नेतृत्व मनीष मल्होत्रा ​​करते हैं। सेलेब्रिटी  की ड्रेस डिजाइन करने के लिए मनीष मल्होत्रा को जाना जाता है। मनीष मल्होत्रा की डिजाइन किए हुए कपड़ों की फैशन की दुनिया में बड़ी डिमांड होती है। मनीष मल्होत्रा ​​के दो शॉप-इन-शॉप के अलावा देश में 4 फ्लैगशिप स्टोर भी हैं। रितु कुमार के अलाव इस सव्यसाची मुखर्जी को भी फैशन आइकॉन के रुप में जाना जाता है। 
 

58

neeta lulla ने जीते 4 नेशनल फिल्म अवार्ड का सम्मान
 नीता ( neeta tulla) को भारत में फैशन आइकॉन माना जाता है। नीता के डिजाइन किए कपड़े बॉलीवुड एक्टर को बहुत भाते हैं। नीता को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के लिए भारत के राष्ट्रपति से 4 बार नेशनल फिल्म अवार्ड का सम्मान मिल चुका है। फैशन और स्टाइल के लिए कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड भी मिले हैं। 

68

बिभू महापात्रा (vibhu mahapatra) के डिजाइन किए कपड़े भारत में नहीं बल्कि न्यूयॉर्क (अमेरिका) में भी बेहद पसंद किए जाते हैं। बिभू महापात्रा ने 1997 में बेस्ट विंग वियर डिज़ाइनर के लिए क्रिटिक्स अवार्ड भी अपने नाम किया था।  हैल्स्टन एंड जे. और मेंडल सहित हाई प्रोफाइल ब्रांडों के साथ काम करने के बाद 2008 में, बिभू महापात्रा ने खुद का एपिनेम लेबल लॉन्च किया है।  

78

सब्यसाची मुखर्जी (sabhya sanchi mukherjee) के डिजाइन किए गए सेलेब्रिटी को बहुत भाते हैं। सब्यसाची मुखर्जी फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के एसोसिएट डिजाइनर होने के साथ ही नेशनल म्यूजियम भारतीय सिनेमा के सदस्य भी हैं। सब्यसाची ने बहुत कम उम्र में ही फैशन की दुनिया में अपना नाम किया है ।

88

फैशन की दुनिया में बढ़ाए कदम
मनीष अरोरा, तरुण तहिलियानी,रोहित बेल, masaba gupta, संदीप खोसला जैसे कई बड़े नाम हैं जो भारत में फैशन का दारोमदार संभाले हुए हैं। बता दें कि देश में रिलांयस लगातार रिटेल मार्केट में पकड़ मजबूत कर रही है, गारमेंट में उसका अपना कोई ब्रांड तो नहीं है, पर रिलायंस ट्रेंडस में दुनिया भर के ब्रांड ग्राहकों को उपलब्ध कराए जाते हैं। रिलायंस ने एमएम स्टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड और रितु कुमार की कंपनी  में हिस्सेदारी खरीदकर इरादे तो जाहिर किए है कि अब रिलांयस फैशन की दुनिया में भी अपना सिक्का जमाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

टाइट कपड़ों में दिखे करीना कपूर के मोटे-मोटे हाथ, चाय पीते घर के बाहर स्टाइल मारती आई नजर, PHOTOS
कंगना रनोट के बाद अब इस 9 साल की लड़की ने उतारी दयाबेन की नकल, देखने लायक हैं एक्सप्रेशन

अनुपमा: अनुज के दिये हुए लहंगे को पहन यूं थिरकती नजर आईं रुपाली गांगुली, दोनों का डांस Video हो रहा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos