रिलायंस जियो 5G को लॉन्च करने की योजना पर कर रही है काम, भारत में किफायती होगी यह सर्विस

बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा है कि भारत इस समय डिजिटल रेवोल्यूशन (Digital Revolutio) के दौर से गुजर रहा है और इस मामले में दुनिया के आगे बढ़े देशों में शामिल है। मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स देश में 5G नेटवर्क सर्विस को लॉन्च करने के लिए तेजी से काम कर रही है। उनका कहना था कि देश में 5G सर्विस पूरी तरह देश में उपलब्ध टेक्नोलॉजी के आधार पर विकसित की जाएगी। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'आत्मनिर्भर भारत योजना' (Aatmanirbhar Bhart Yojna) को बल मिलेगा। (फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2021 10:06 AM IST
17
रिलायंस जियो 5G को लॉन्च करने  की योजना पर कर रही है काम,  भारत में किफायती होगी यह सर्विस
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलिकम्युनिकेशन इकाई रिलायंस जियो (Reliance Jio) का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। (फाइल फोटो)
27
इस अवधि में तिमाही आधार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के मुनाफे में 15.5 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। इसी तिमाही में रिलायंस जियो (Reliance Jio) का मुनाफा 3489 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, इसकी आय तिमाही आधार पर 5.3 फीसदी की बढ़त के साथ 19475 करोड़ रुपए रही है। (फाइल फोटो)
37
मुकेश अंबानी ने कहा है कि रिलायंस जियो अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए स्वदेशी तकनीक के आधार पर देश में विकसित की जा रही 5G नेटवर्क सर्विस को उपलब्ध कराने के लिए तेजी से काम कर रही है। कंपनी का पूरा फोकस अभी इसी पर है। (फाइल फोटो)
47
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो 5G सर्विस को किफायती बनाने और आम लोगों को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो की 5G सेवा प्रधानमंत्री मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के विजन को पूरा करेगी। (फाइल फोटो)
57
बता दें कि दिसंबर 2020 के अंत तक रिलायंस जियो नेटवर्क से कुल 41 करोड़ 8 लाख ग्राहक जुड़ चुके थे। इस तिमाही में 2 करोड़ 51 लाख ग्राहक जियो से जुड़े। जियो का कुल डेटा ट्रैफिक क्रमिक रूप से (Sequential) 4 फीसदी बढ़कर 1,586 करोड़ GB हो गया, जबकि वॉइस ट्रैफिक तिमाही में क्रमिक 4.6 फीसदी बढ़कर 97,496 करोड़ मिनट जा पहुंचा। (फाइल फोटो)
67
जियो नेटवर्क पर हर महीने प्रति ग्राहक डेटा खपत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। पिछली तिमाही के 12.0 GB डेटा हर महीने प्रति ग्राहक के मुकाबले इस तिमाही में डेटा खपत 12.9 GB रही। (फाइल फोटो)
77
दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में जियो का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) 151 रुपए प्रति महीने रहा है। यह 149 से 150 रुपए के अनुमान से ज्यादा रहा है। वहीं, पिछली तिमाही में यह 145 रुपए था। तीसरी तिमाही में रिलायंस जियो के EBITDA में तिमाही आधार पर 6.4 फीसदी से ज्यादा बढ़त देखने को मिली है और यह 8483 करोड़ रुपए पर रही है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos