Elon Musk Birthday: दुनिया के सबसे अमीर शख्स के पास नहीं है खुद का घर, रहते हैं किराए से

Elon Musk Birthday: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्‍क 52 साल के हो गए हैं। 28 जून, 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में पैदा हुए एलन मस्क SpaceX और Tesla के फाउंडर और CEO हैं। मस्क भले ही दुनिया के सबसे अमीर हैं, लेकिन उनके पास अपना घर नहीं है। 

Ganesh Mishra | Published : Jun 27, 2022 2:52 PM IST / Updated: Jun 28 2023, 09:54 PM IST
110
Elon Musk Birthday: दुनिया के सबसे अमीर शख्स के पास नहीं है अपना घर, रहते हैं किराए से

रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क Boxabl के बनाए हुए Casita में रहते थे, जो कि 375 वर्ग फीट का बॉक्स के आकार का एक घर था।  Boxabl कंपनी छोटे और सस्ते घर बनाने के लिए जानी जाती है। 

210

Boxabl ने नवंबर, 2020 में एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि एक हाई प्रोफाइल और 'टॉप सीक्रेट' कस्टमर के लिए बोका चिका में यह घर बनाया गया है। हालांकि, इस ट्वीट में कंपनी ने मस्क ये नहीं कहा था कि ये घर मस्के के लिए है। 

310

Casita फोल्ड बॉक्सेज में आते हैं। इन्हें बाद में मनचाहे घर में बदल दिया जाता है। मतलब इनहें अनफोल्ड करके एक बेहतरीन लिविंग हाउस में बदला जा सकता है। ये पोर्टेबल होते हैं ओर इन्हें कहीं भी ले जाया जा सकता है।

410

एलन मस्क के बोका चिका घर में किचन, बाथरूम, बेडरूम और लिविंग एरिया से लेकर हर चीज मौजूद थी। इसके अलावा इस घर में तमाम तरह की मार्डर्न फैसिलिटी थी। इस घर को तेज हवा और बर्फबारी में भी कुछ नहीं होता। 

510

20 फीट के इस अस्थाई घर Boxabl हाउस में एक फ्रिज, डिशवॉशर, ओवन, माइक्रोवेव जैसी चीजें भी होती हैं। इस घर की डिमांड अमेरिका में बहुत ज्यादा है। हजारों लोग वेटिंग लिस्ट में हैं। 

610

बता दें कि लास वेगास से 2017 में शुरू हुई Boxabl कंपनी ऐसे घर बनाती हैं, जिन्हें आसानी से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। इस कंपनी के को-फाउंडर गैलियेनो टिरामानी के मुताबिक, उनका मकसद लोगों को कम दाम पर अच्छे घर मुहैया कराना है।

710

बता दें कि कुछ दिनों पहले मस्क ने एक इंटरव्यू में कहा था- मेरे पास अब अपना घर नहीं है। मैं दोस्तों के साथ रह रहा हूं। उन्होंने कहा था कि वो सैन फ्रांसिस्को के बे एरिया में टेस्ला के हेडक्वार्टर के पास दोस्तों के साथ रहते हैं। 

810

मस्क ने कहा था कि उनके पास कोई यॉट भी नहीं है, जो अरबपतियों के पास अक्सर होती है। उन्होंने बताया था कि मेरे पास सिर्फ एक प्लेन है, जिसे मैं यूज करता हूं। इसे भी इसलिए इस्तेमाल करता हूं क्योंकि फिर मेरे पास काम करने के लिए वक्त नहीं बचेगा। 

910

बता दें कि एलन मस्क के पास कभी कैलिफोर्निया में ही 7 आलीशान बंगले थे। लेकिन उन्होंने इन सभी घरों को बेच दिया। उनकी ख्वाहिश है कि वो मंगल पर अपनी दुनिया बसाएं। 

1010

एलॉन मस्क ने कहा था कि 2050 तक वो 10 लाख लोगों को मंगल ग्रह पर भेजना चाहते हैं। वहां वो एक कॉलोनी बसाने के लिए अपनी सारी प्रॉपर्टी बेच देना चाहते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos