रिलायंस बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी, इन बैंकों और कंपनियों का मार्केट कैप घटा

बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) देश की टॉप 10 कंपनियों में पहले नंबर पर बनी हुई है। कारोबार के लिहाज से पिछला हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा। इस दौरान बीएसई (BSE) सेंसेक्स इंडेक्स ने पहली बार 50 हजार के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, देश की टॉप 10 कंपनियों में से 4 की वैल्यू मार्केट कैप के लिहाज से 1.15 लाख रुपए बढ़ गई है। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे रही। (फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2021 5:02 AM IST
15
रिलायंस बनी देश की सबसे बड़ी कंपनी, इन बैंकों और कंपनियों का मार्केट कैप घटा
आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का मार्केट वैल्यू 71 हजार करोड़ रुपए बढ़ र 12.99 लाख करोड़ रुपए हो गया। इसके अलावा टीसीएस (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) और बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Limited) का मार्केट वैल्यू भी बढ़ा है। (फाइल फोटो)
25
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेस का मार्केट कैप 26.19 हजार करोड़ बढ़ कर 12.39 लाख करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट वैल्यू 13.35 हजार करोड़ रुपए बढ़ कर 5.65 लाख करोड़ रुपए हो गई है। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप भी 5.17 हजार करोड़ रुपए बढ़ कर 2.99 लाख करोड़ रुपए हो गया है। (फाइल फोटो)
35
एक तरह जहां रिलायंस के साथ देश की कुछ कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा है, वहीं कई बड़े बैंकों का मार्केट कैप कम हुआ है। इनमें एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) शामिल हैं। इसके अलावा भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का मार्केट कैप भी घटा है। (फाइल फोटो)
45
भारती एयरटेल की वैल्यूएशन सबसे ज्यादा कम हुई है। इस कंपनी का मार्केट कैप 13.99 हजार करोड़ रुपए से घट कर 3.14 लाख करोड़ रुपए रह गया है। वहीं, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप भी 12.50 हजार करोड़ रुपए घट गया है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 7.95 लाख करोड़ रुपए रह गई है। (फाइल फोटो)
55
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान लीवर. आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का नंबर आता है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos