दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड्स की घड़ियां
नीता अंबानी घड़ियों की काफी शौकीन हैं। वे दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड्स की घड़ियां पहनती हैं। जानकारी के मुताबिक, नीता अंबानी बुल्गारी, कार्टियर, राडो, गुसी, केल्विन केलिन और फोसिल ब्रांड की घड़ियां पहनना पसंद करती हैं। इन ब्रांड्स की जिन घडियों की कीमत 2 लाख से शुरू होती है, उनका बेहतरीन कलेक्शन नीता अंबानी के पास मौजूद है।