SBI ने लोगों को किया अलर्ट, लोन देने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों से रहें सावधान

बिजनेस डेस्क। आजकल लोन के लिए काफी फर्जी ऑफर आ रहे हैं। ऐसे ऑफर अक्सर फोन पर मैसेज के जरिए आते हैं। ये ऑफर किसी बड़े बैंक की ओर से दिए जाते हैं और किसी खास स्कीम के तहत होते हैं, इसलिए लोग आसानी से इस फर्जीवाड़े के शिकार हो रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के नाम से इस तरह के फर्जी ऑफर लोगों को दिए जा रहे हैं। इसे लेकर बैंक ने अलर्ट जारी किया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ट्वीट कर चेतावनी जारी की है।
(फाइल फोटो)

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2020 2:07 PM
16
SBI ने लोगों को किया अलर्ट,  लोन देने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों से रहें सावधान

फर्जी लोन का ऑफर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ट्वीट  में कहा है कि कुछ अनजान लोग फर्जी लोन का ऑफर देकर फ्रॉड कर रहे हैं। वे ‘SBI लोन फाइनें​स​ लिमिटेड’ और ‘मुद्रा फाइनेंस लिमिटेड’ के नाम की एंटिटीज की ओर से लोन की पेशकश कर रहे हैं और लोगों के साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं। 
(फाइल फोटो)

26

ये कंपनियां हैं फर्जी
स्टेट बैंक ने कहा है कि सच्चाई यह है ये कंपनियां हैं ही नहीं। इन नामों का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए किया जा रहा है। ये कंपनियां पूरी तरह फर्जी हैं।
(फाइल फोटो)

36

फ्रॉड एंटिटीज से रहें सावधान
स्टेट बैंक ने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि भारतीय स्टेट बैंक का ‘SBI लोन फाइनें​स​ लिमिटेड’ और ‘मुद्रा फाइनेंस लिमिटेड’ से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है। जो लोग इनका नाम लेकर लोन की पेशकश कर रहे हैं, वे पूरी तरह फर्जीवाड़ा कर रहे हैं।
(फाइल फोटो)

46

बिचौलियों से रहें दूर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  (SBI) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे फर्जी कंपनियों को स्टेट बैंक से लोन दिलाने के लिए कोई प्रॉसेसिंग फीस या रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान नहीं करें। बैंक ने कहा है कि जिन लोगों को लोन की जरूरत है। वे सीधे बैंक के ब्रांच में संपर्क करें।
(फाइल फोटो)
 

56

एटीएम ट्रांजैक्शन में भी होती है धोखाधड़ी
कोरोना संकट के दौरान यह देखा गया कि एटीएम ट्रांजैक्शन में धोखाधड़ी के मामले बढ़े। कार्ड क्लोनिंग और दूसरे तरीकों से एटीएम से फर्जी निकासी काफी होने लगी। इस पर रोक लगाने के लिए एसबीआई ने खास कदम उठाते हुए सुरक्षित ट्रांजैक्शन की व्यवस्था की।  
(फाइल फोटो)

66

10 हजार की निकासी पर OTP अनिवार्य
एसबीआई ने एटीएम ट्रांजैक्शन को सुरक्षित बनाने के लिए 10 हजार रुपए से ज्यादा की निकासी करने पर ओटीपी (OTP) की अनिवार्य व्यवस्था की है। बैंक ने एटीएम से 10 हजार और इससे ज्यादा की रकम की निकासी के लिए ओटीपी आधारित व्यवस्था को सातों दिन और चौबीसों घंटे लागू करने का फैसला किया है। पहले यह व्यवस्था 1 जनवरी, 2020 से रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक के लिए की गई थी।  
(फाइल फोटो)
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos