बिजनेस डेस्क. ज्यादातर लोग अब फोन में मोबाइल बैंकिग के जरिए ट्रांजेक्शन करते हैं। ऑनलाइन पेमेंट से जहां कस्टमर को सुविधा मिलती है वहीं इसका मिस यूज भी हो रहा है। अब एक नए तरह का बैंकिंग फ्रॉड चल रहा है। इसको लेकर SBI कस्टमर्स को चेतावनी जारी की गई है। ये चेतावनी SBI की ओर से संदेहास्पद ऐप्स को लेकर दी गई है। आइए जानते हैं कैसे बचें बैंकिग फ्रॉड से।