SBI में जन धन अकाउंट होने पर बैंक देगा 2 लाख रुपए, इसके लिए है 90 दिन का है समय

बिजनेस डेस्क। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अकाउंट खुलवाने पर बड़ी सुविधा देने जा रहा है। बता दें कि पीएम मोदी ने जन धन खाते की शुरुआत की थी। इसका मकसद यह था कि देश के गरीब लोगों को भी बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा जा सके। 19 अगस्त, 2020 तक इस योजना के तहत 40.35 करोड़ अकाउंट खोले जा चुके हैं। इस स्कीम के तहत गरीब और कम इनकम वाले लोगों का बैंक में खाता जीरो बैलेंस पर खोला जाता है। जन धन खाता किसी भी बैंक में खोला जा सकता है। यह खाता पोस्ट ऑफिस में भी खोला जा सकता है। जन धन खाता खोलने के कई फायदे हैं। सरकार की किसी स्कीम के तहत लोगों को जो मदद दी जाती है, वह अमाउंट इसी खाते में आता है। इसके अलावा, जन धन खाता खोलने वालों तो रुपे (RuPay) डेबिट कार्ड भी मिलता है। जानें जन धन अकाउंट खोलने पर स्टेट बैंक क्या दे रहा है सुविधा। (फाइल फोटो)
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2021 7:39 AM IST
16
SBI में जन धन अकाउंट होने पर बैंक देगा 2 लाख रुपए, इसके लिए है 90 दिन का है समय
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ट्वीट करके बताया है कि अगर कोई एसबीआई रुपे जन धन कार्ड के लिए अप्लाई करता है, तो उसे 2 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। इसके लिए कस्टमर को 90 दिनों में एक बार इस कार्ड को स्वाइप करना होगा। ऐसा करने पर वह 2 लाख रुपए दुर्घटना बीमा कवर पाने के हकदार होगा। (फाइल फोटो)
26
जन धन खाता खोलने पर कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इसमें मिनिमम अमाउंट रखना जरूरी नहीं है, क्योंकि यह खाता जीरो बैलेंस पर खोला जाता है। जन धन खाता खोलने वाले को रुपे (RuPay) डेबिट कार्ड मिलता है। इस कार्ड के जरिए एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं और खरीददारी भी की जा सकती है। (फाइल फोटो)
36
जन धन खाता खोलने के 6 महीने के बाद खाता धारक को ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है। इस सुविधा के तहत खाते में पैसा नहीं होने पर भी जरूरत पड़ने पर बैंक से पैसा लिया जा सकता है। ऐसी सुविधा हर जगह नहीं मिलती। (फाइल फोटो)
46
बैंक में जन धन खाता होने पर इन्श्योरेंस पॉलिसी खरीदना आसान हो जाता है। इस खाते के जरिए पेंशन प्लान में भी निवेश किया जा सकता है। इस खाते में डिपॉजिट पर ब्याज भी मिलता है। साथ ही, फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी जा जाती है। (फाइल फोटो)
56
बैंक में जन धन खाता होने पर इन्श्योरेंस पॉलिसी खरीदना आसान हो जाता है। इस खाते के जरिए पेंशन प्लान में भी निवेश किया जा सकता है। इस खाते में डिपॉजिट पर ब्याज भी मिलता है। साथ ही, फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी जा जाती है। (फाइल फोटो)
66
बैंक या पोस्ट ऑफिस में जन धन खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आई कार्ड, NREGA जॉब कार्ड, या किसी सरकारी अथॉरिटी का लेटर जरूरी है। लेटर पर नाम, पता और आधार नंबर लिखा होना चाहिए। इस पर गैजेटेड ऑफिसर का दस्तखत और मुहर भी लगा होना जरूरी है। यह खाता किसी भी नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है। (फाइल फोटो)
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos