अमेरिकी राष्ट्रपति की सवारी Air Force one की 15 फोटोज, इसे कहते हैं वर्ल्ड का सबसे सेफ विमान

अमेरिका के राष्ट्रपति जिस विमान में यात्रा करते हैं, उसे एयर फोर्स वन के नाम से जाना जाता है। ये वही विमान है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप चढ़ चुके हैं। अब जो बाइडेन यात्रा कर रहे हैं। इसी विमान में देश के उपराष्ट्रपति यात्रा करते हैं तो इसका नाम बदलकर एयर फोर्स टू हो जाता है। अमेरिका के राष्ट्रपति जिस विमान में सफर करते हैं, वो बोइंग 747-200B है। इस विमान के लिए वायुसेना का पदनाम VC-25A है। इस विमान में संयुक्त राज्य अमेरिका का झंडा और राष्ट्रपति की मुहर साफ तौर पर दिखता है। एयर फोर्स वन आधुनिक और सुरक्षित संचार उपकरणों से लैस है। यह विमान पुराने से थोड़ा अलग है।

Moin Azad | Published : Jul 16, 2022 7:59 AM IST / Updated: Jul 16 2022, 01:48 PM IST

114
अमेरिकी राष्ट्रपति की सवारी Air Force one की 15 फोटोज, इसे कहते हैं वर्ल्ड का सबसे सेफ विमान

एयर फोर्स वन की शानदार व्यवस्था

एयर फोर्स वन में चार हजार स्क्वायर फीट का फ्लोर है। विमान में राष्ट्रपति के लिए एक बेहतरीन सुईट भी है, जिसमें एक बड़ा ऑफिस, कॉन्फ्रेंस रूम और शानदार शौचालय है। मेडिकल सुईट और रसोई की भी व्यवस्था रहती है। हमेशा कुक और डॉक्टर उसमें रहते हैं। रसोई में इतना सामान उपलब्ध रहता है कि एक बार में 100 लोगों को आराम से खाना खिलाया जा सके।

214

मीटिंग रूम

एयर फोर्स वन में एक मीटिंग रूम भी होता है। इसमें प्रेस ब्रीफिंग रूम भी होता है। अचानक किसी भी मीटिंग के लिए कमरा तैयार रहता है। 

314

अधिकारियों के लिए भी कमरा

प्रेसिडेंट के साथ रहनेवाले अधिकारी के लिए भी अलग से कमरे हैं। इनमें वरिष्ठ सलाहकार, खुफिया सेवा अधिकारी, यात्रा करने वाली मीडिया और दूसरे अतिथि शामिल होते हैं।

414

शानदार वेटिंग रूम

एयर फोर्स वन में शानदार वेटिंग रूम भी मौजूद है। इसका इस्तेमाल अक्सर बातचीत के लिए किया जाता है। 

514

इंटीरियर है काफी खूबसूरत

एयर फोर्स वन का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है। इसके फर्नीचर से लेकर सजावटी सामान तक सभी व्हाइट हाउस में रखे सामानों से कम नहीं हैं। 

614

व्हाइट हाउस के तर्ज पर दफ्तर

अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए जितने भी विमान तैयार किए जाते हैं उन्हें फ्लाइंग व्हाइट हाउस (Flying White House) और फ्लाइंग ओवल ऑफिस (flying Oval Office) कहते हैं। एयर फोर्स वन के तौर इस्तेमाल किए जाने वाला VC-25A विमान आधुनिक तकनीकी से लैस होता है।

714

सबसे बड़ा विमान

इस विमान में 76 यात्री सफर कर सकते हैं और इसमें 26 स्टाफ के कर्मचारी होते हैं। ये विमान विद्युत चुंबकीय पल्सेज के खिलाफ भी सुरक्षित रहता है। अमेरिकी वायुसेना ने एलान कर दिया है कि देश के राष्ट्रपति के लिए बोइंग परंपरा चालू रखेंगे। बोइंग 747-200s को बदलकर 747-8 का इस्तेमाल किया जाएगा। 747-200s अब तक का सबसे बड़ा विमान है। 

814

कार्गो उड़ान भरते हैं आगे

एयर फोर्स वन के आगे की कार्गो विमान उड़ान भरते हैं। इससे रास्ते में कई सामानों को पहुंचाने में मदद मिलती है। 

914

प्रेसिडेंट कर सकते हैं लंबी यात्रा

एयर फोर्स वन से प्रेसिडेंट लंबी यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए तमाम तरह की सुविधाएं दी गई हैं। इसमें एयर रीफ्यूलिंग की भी व्यवस्था है। 

1014

फोनलाइंस और टेलीविजन की सुविधा

एयर फोर्स वन विमान में 85 फोनलाइंस हैं और 19 टेलीविजन हैं। इसमें यात्री कई तरह के चैनल एक साथ लगा कर देख सकते हैं। 

1114

अमेरिका के राष्ट्रपति का विमान होता है एयर फोर्स वन 

एक रोचक जानकारी यह भी है कि एयरफोर्स वन किसी विशेष विमान का नाम नहीं है। ये नाम हर उस विमान के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति यात्रा करते हैं।

1214

दो विमान एक साथ करते हैं यात्रा

अमेरिकी राष्ट्रपति की हर यात्रा पर दो विमान एक साथ उड़ते हैं। ताकि एक-दूसरे को बैक-अप दे सकें। इसके कोड भी अलग-अलग होते हैं। लेकिन इनका नाम एयर फोर्स वन ही होता है। 

1314

जॉर्ज बुश ने भरी थी उड़ान

हाल में आए विमान से पहले का विमान 30 साल पुराना था। साल 1990 में जॉर्ज बुश ने विमान से उड़ान भरी थी।

1414

अलग से बने होते हैं द्वार

इस विमान में राष्ट्रपति और उनका परिवार जिस दरवाजे से प्रवेश करता है, उस गेट से कोई प्रवेश नहीं कर सकता है। बाकी अधिकारियों और मीडियाकर्मियों के लिए अलग द्वार होता है।

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos