एयर फोर्स वन की शानदार व्यवस्था
एयर फोर्स वन में चार हजार स्क्वायर फीट का फ्लोर है। विमान में राष्ट्रपति के लिए एक बेहतरीन सुईट भी है, जिसमें एक बड़ा ऑफिस, कॉन्फ्रेंस रूम और शानदार शौचालय है। मेडिकल सुईट और रसोई की भी व्यवस्था रहती है। हमेशा कुक और डॉक्टर उसमें रहते हैं। रसोई में इतना सामान उपलब्ध रहता है कि एक बार में 100 लोगों को आराम से खाना खिलाया जा सके।