बिजनेस डेस्क। दुनिया के ज्यादातर उद्योगपति प्राइवेट जेट रखना पसंद करते हैं। यह उनके लिए सुविधा के साथ शान की भी बात होती है। भारत के कई बड़े उद्योगपतियों के पास प्राइवेट जेट हैं। इनकी कीमत सैकड़ों करोड़ में होती है। इसके साथ ही इनके रख-रखाव का खर्च भी बहुत ज्यादा होता है। भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पास प्राइवेट बोइंग बिजनेस जेट (Private Boeing Business Jet) है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी भारत के अकेले ऐसे बिजनेसमैन हैं, जिनके पास बोइंग बिजनेस जेट है। मुकेश अंबानी के पास बोइंग बिजनेस जेट 2 है, जिसकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपए है। अपने जेट के लिए उन्होंने अपने घर एंटीलिया में ही दो हेलीपैड बनवा रखे हैं। साल 2007 में मुकेश अंबानी ने वाइफ नीता को 242 करोड़ रुपए की एयरबस 319 कॉरपोरेट जेट गिफ्ट किया था। मुकेश अंबानी के पास फाल्कन 900 ईएक्स भी है। देखें मुकेश अंबानी के बोइंग बिजनेस जेट की इनसाइड फोटोज।