बिजनेस डेस्क। दुनिया के ज्यादातर उद्योगपति प्राइवेट जेट रखना पसंद करते हैं। यह उनके लिए सुविधा के साथ शान की भी बात होती है। भारत के कई बड़े उद्योगपतियों के पास प्राइवेट जेट हैं। इनकी कीमत सैकड़ों करोड़ में होती है। इसके साथ ही इनके रख-रखाव का खर्च भी बहुत ज्यादा होता है। भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पास प्राइवेट बोइंग बिजनेस जेट (Private Boeing Business Jet) है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी भारत के अकेले ऐसे बिजनेसमैन हैं, जिनके पास बोइंग बिजनेस जेट है। मुकेश अंबानी के पास बोइंग बिजनेस जेट 2 है, जिसकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपए है। अपने जेट के लिए उन्होंने अपने घर एंटीलिया में ही दो हेलीपैड बनवा रखे हैं। साल 2007 में मुकेश अंबानी ने वाइफ नीता को 242 करोड़ रुपए की एयरबस 319 कॉरपोरेट जेट गिफ्ट किया था। मुकेश अंबानी के पास फाल्कन 900 ईएक्स भी है। देखें मुकेश अंबानी के बोइंग बिजनेस जेट की इनसाइड फोटोज।
इस लग्जरी जेट में कॉन्फ्रेंस रूम, एग्जीक्यूटिव लाउंज, प्राइवेट सुइट जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं।
211
मुकेश अंबानी का यह प्राइवेट बोइंग जेट दुनिया के बेहतरीन जेट विमानों में से एक है। इसमें बिजनेस मीटिंग करने से लेकर एंटरटेनमेंट तक हर फैसिलिटी मौजूद है।
311
इस जेट में आरामदेह कॉन्फ्रेंस हॉल जैसी सुविधा है। यहां मीटिंग करने से लेकर आराम भी किया जा सकता है। भारत में शायद ही किसी दूसरे बिजनेसमैन के पास इतना लग्जीरियस जेट हो।
411
मुकेश अंबानी का ज्यादा वक्त तो बिजनेस से जुड़े कामों में ही बीतता है, लेकिन लग्जरी के मामले में वे किसी तरह का समझौता नहीं करते। उन्हें महंगे एयरक्राफ्ट्स रखने का शौक है।
511
मुकेश अंबानी के इस जेट में कैटरिंग की वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी के साथ एंटरटेनमेंट की भी सारी सुविधाएं मौजूद हैं।
611
मुकेश अंबानी का यह जेट अंदर से किसी महल से कम नहीं दिखता। इसमें अलग-अलग कक्ष बने हुए हैं, जहां बेहद लग्जीरियस व्यवस्था की गई है।
711
मुकेश अंबानी ने अपने बोइंग जेट की इंटीरियर डिजाइनिंग खास तौर पर अपनी पंसद के हिसाब से करवाई है।
811
इस जेट के कुछ कक्षों की डिजाइनिंग एंटीक थीम पर की गई है। वहां मौजूद सुविधाएं वर्ल्ड क्लास की हैं।
911
आम तौर पर प्राइवेट जेट विमानों में 6-7 से ज्यादा लोगों के लिए जगह नहीं होती, लेकिन मुकेश अंबानी के इस बोइंग जेट में ज्यादा लोग सफर कर सकते हैं।
1011
मुकेश अंबानी के इस निजी बोइंग जेट की भव्यता देखते ही बनती है। इसमें हर वह सुविधा मौजूद है जो दुनिया के सबसे महंगे निजी विमानों में होती है।
1111
लंबी यात्राओं के दौरान आराम करने के लिए मुकेश अंबानी के इस बोइंग जेट में बेहतरीन और आरामदेह बेडरूम की भी व्यवस्था है। यह भारत में मौजूद निजी विमानों में सबसे आलीशान और महंगा है।