Published : Aug 19, 2020, 03:22 PM ISTUpdated : Aug 19, 2020, 03:25 PM IST
बिजनेस डेस्क। मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के 10 अमीरों में शामिल है। इनका मुंबई स्थित घर एंटीलिया भारत का सबसे महंगा और आलाशीन घर है। यह दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है। मुंबई के साउथ में अल्माउंट रोड पर बनी यह इमारत अपने आप में एक आइलैंड या छोटे शहर की तरह ही है। 27 मंजिला यह आलीशान इमारत 40000 स्क्वेयर फीट में बनी हुई है। इसे शिकागो के आर्किटेक्ट पार्किस एंड विल ने बनाया है। इस घर को Mythical Atlantic Island इन्स्पायर होकर बनाया गया है। इसका नाम एंटीलिया Antille Islands से लिया गया है। इसकी की अनुमानित कीमत करीब 2 बिलियन डॉलर है। इस महलनुमा इमारत में 7 फ्लोर सिर्फ 168 कारों के लिए गैराज के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं। इसके साथ ही यहां स्विमिंग पूल, बॉलरूम, 3 हेलिपैड, मंदिर, गार्डन, 2 मंजिला हेल्थ सेंटर और 50 लोगों के लिए होम थिएटर भी है। देखें, दुनिया के सबसे महंगे घरों में शुमार एंटीलिया की इनसाइड फोटोज।
एंटीलिया को बनवाने में करीब 11 हजार करोड़ रुपए का खर्च आया। यहां 600 कर्मचारी काम करते हैं।
214
एंटीलिया के एक एंटीक डिजाइन वाले कक्ष में बैठीं नीता अंबानी। ऐसे शानदार घर दुनिया में कम ही हैं।
314
यहां के कर्मचारियों की सैलरी किसी बड़े सरकारी ऑफिसर से कम नहीं होती। ये सभी कर्मचारी एंटीलिया में ही रहते हैं। यहां इनकी हर जरूरत पूरी होती है।
414
यहां के कर्मचारी ऐसे रहते हैं मानो किसी 7 स्टार होटल में रह रहे हों। 27 मंजिला इस इमारत के हर फ्लोर पर एक हेड मैनेजर रहता है, जो फ्लोर का मैनेजमेंट देखता है। हर फ्लोर के मैनेजर को करीब 2 करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं।
514
एंटीलिया की शान-शौकत के आगे पुराने समय के राजा-महाराजाओं के महलों की शान-शौकत भी कम ही लगती है।
614
एंटीलिया को भूकंपरोधी बनाया गया है। अगर मुंबई में 8 तीव्रता वाला भूंकप भी आ जाता है तो एंटीलिया को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचेगा। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि भूकंप का इस पर कोई असर नहीं पड़े।
714
एंटीलिया में अलग-अलग कई शानदार कक्ष बने हुए हैं। उनकी भव्यता का वर्णन करना आसान नहीं है। दुनिया की हर लग्जरी यहां मौजूद है।
814
27 मंजिला इस भव्य इमारत के हर फ्लोर पर शानदार बैठक और मीटिंग हॉल बने हुए हैं।
914
एंटीलिया के हर फ्लोर पर स्पा और तरण-ताल बने हुए हैं। यहां विलासिता का हर सामान मौजूद है। यह इमारत इतनी बड़ी है कि किसी के लिए यह संभव नहीं है कि वह उसे एक बार में पूरी तरह देख सके।
1014
एंटीलिया के हर फ्लोर पर अलग-अलग थीम पर साज-सज्जा की गई है। इसकी तुलना पुराने राजमहलों से की जा सकती है। लेकिन एंटीलिया में जो अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, वे पहले के राजा-महाराजाओं को कहां मिल पाती होंगी।
1114
एंटीलिया के कुछ हिस्सों की सजावट एंटीक थीम पर की गई है। यहां एक से बड़ कर एक महंगी कलाकृतियां मौजूद हैं।
1214
एंटीलिया में भव्य मंदिर भी बनाए गए हैं। यहां से बाहर का दृश्य देखा जा सकता है।
1314
एंटीलिया का एक हिस्सा जहां विशाल स्विमिंग पूल बना हुआ है। यहां से बाहर खुला आसमान और हरियाली दिखाई पड़ती है।
1414
एंटीलिया की दूर से ली गई एक तस्वीर। बहुत ही भव्य और कलात्मक डिजाइन है अंबानी फैमिली के इस आशियाने की।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News