बता दें कि शर्लिन ने आज राज कुंद्रा के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि ”29 मार्च, 2019 का दिन था,आर्म्स्प्राइम द्वारा आयोजित ‘द शर्लिन चोपड़ा’ एैप का पहला कॉन्टेंट शूट होने जा रहा था. मेरे लिए यह एक नया अनुभव था क्योंकि पहले कभी किसी एैप के साथ मैं जुड़ी नहीं थी, उम्मीद और जोश का माहौल था.” । शर्लिन चोपड़ा ने कुछ महीने पहले एक एप लॉन्च किया था। राज कुंद्रा केस के बाद अब ये ऐप एप बंद हो चुका है, पुलिस इस बारे में शर्लिन से पूछताछ कर रही है।