श्लोका मेहता फैशन आइकॉन बन तो गई हैं, लेकिन ज्यादातर वे सिंपल ड्रेसेस और डिजाइन्स को ही पसंद करती हैं। बहुत तड़क-भड़क और गहरे रंगों वाली ड्रेस उन्हें पसंद नहीं है। खास मौकों पर ही वे हैवी जूलरी में नजर आती हैं। अक्सर वे हल्के कलर वाली ड्रेस और हल्के डायमंड नेकलेस में नजर आती हैं। इस तस्वीर में वे अपनी ननद ईशा अंबानी के साथ दिख रही हैं।