Published : Sep 02, 2021, 12:23 PM ISTUpdated : Sep 02, 2021, 01:02 PM IST
बिजनेस डेस्क. टीवी इंडस्ट्री के फेमस स्टार और बिग बॉस सीजन-13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla ) की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। वो 40 साल के थे। हार्ट अटैक के बाद उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आइए जानते हैं सिद्धार्थ के पास कितनी दौलत थी और वो अपनी जिंदगी कैसे जीते थे।
टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर थे सिद्धार्थ
टीवी इंडस्ट्री में ऐसे बहुत ही कम एक्टर रहे हैं, जिन्होंने टीवी पर अपनी पहली झलक से ही दर्शकों का अपना दीवाना बना दिया। एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की टीवी की दुनिया में बहुत फेमस थे। सिद्धार्थ शुक्ला ने 2005 में दुनिया के सबसे बेस्ट मॉडल का खिताब अपने नाम किया था।
25
कितनी संपत्ति के मालिक थे सिद्धार्थ
caknowledge डॉट कॉम के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला की नेट वर्थ 1.2 मिलियन डॉलर के करीब थी। भारतीय रुपए के अनुसार करीब 8.80 करोड़ रुपये। सिद्धार्थ शुक्ला की इनकम का सबसे बड़ा सोर्स टीवी सीरियल और बड़े ब्रांड्स के ऐड शामिल थे।
35
दान भी करते थे
कहा जाता है कि चैरिटी भी करते थे। सामाजिक कार्य में सिद्धार्थ जमकर भाग लेते हैं और खूब दान करते थे। एक्टर ने अपना एक्टिंग डेब्यू 2008 में आए अपने शो बाबुल का आंगन छूटे ना से किया था। इस सीरियल में वो लीड रोल में थे।
45
मुंबई में खुद का घर
सिद्धार्थ के पास एक घर मुंबई में है, जहां वो अपने परिवार के साथ रहते थे। उन्होंने ने घर इसी साल खरीदा था। सिद्धार्थ को गाड़ियों को भी शौक था। उनके पास एक बीएमडब्ल्यू एक्स5 (BMW X5) के अलावा हार्ले-डेविडसन फैट बॉब भी थी।
55
मॉडलिंग से शुरू किया था करियर
सिद्धार्थ शुक्ला ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। वो बहुत ही सिंपल लाइफ जीना पसंद करते हैं। बिग बॉस 13 जितने के बाद वो खूब पॉपुलर हुए थे।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News