भारतीय बैंकों से 9 हजार करोड़ लेकर भागा विजय माल्या करता है इस अरबपति बिजनेसमैन की नकल, देखें तस्वीरें

बिजनेस डेस्क। भारतीय बैंकों से 9 हजार करोड़ का कर्ज लेकर विदेश भाग गया विजय माल्या अभी तक वापस नहीं लाया जा सका है। शराब कारोबारी और बंद हो चुके किंगफिशर एयरलाइन्स का मालिक विजय माल्या लंदन में शान-शौकत के साथ रह रहा है। उसकी अय्याशियों में कोई कमी नहीं आई है। वहीं, भारतीय एजेंसियों की उसे वापस लाने की हर कोशिश नाकामयाब साबित हुई है। कहा जाता है कि विजय माल्या ब्रिटेन के अरबपति बिजनेसमैन रिचर्ड ब्रैनसन की लाइफस्टाइल की नकल करता है। रिचर्ड ब्रैनसन वर्जिन ग्रुप के फाउंडर हैं और उनकी 400 से ज्यादा कंपनियां हैं। 70 साल के हो चुके रिचर्ड ब्रैनसन के बारे में कहा जाता है कि वे भारतीय मूल के हैं। पता चला है कि उनके पूर्वज 1793 में तमिलनाडु के कडलोर में रहते थे। रिचर्ड ब्रैनसन की कंपनी वर्जिन अटलांटिक ने पुणे-मुंबई रूट पर हाइपरलूप नेटवर्क खड़ा करने के लिए महाराष्ट्र सरकार से एक करार किया था। 1970 के दशक में स्थापित की गई उनके वर्जिन ग्रुप की 400 कंपनियों की नेटवर्थ 410 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा है। अय्याशी और लैविश लाइफस्टाइल के मामले में दुनिया के कम बिजनेसमैन ही उनका मुकाबला कर सकते हैं। तस्वीरों में देखें विजय माल्या कैसे रिचर्ड ब्रैनसन की नकल करता है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2020 8:13 AM IST
112
भारतीय बैंकों से 9 हजार करोड़ लेकर भागा विजय माल्या करता है इस अरबपति बिजनेसमैन की नकल, देखें तस्वीरें

बेहिसाब पैसा उड़ाता है माल्या
विजय माल्या अपनी लैविश लाइफस्टाइल और अय्याशियों पर बेहिसाब पैसा उड़ाता है। विजय माल्या का शराब का कारोबार काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन जब उसने किंगफिशर एयरलाइन्स खड़ी की, तो रिचर्ड ब्रैनसन की नकल शुरू कर दी। उसने इतना ज्यादा पैसा उड़ाना शुरू कर दिया कि उस पर कर्ज बढ़ता ही चला गया। इस तस्वीर में साफ साफ देखा जा सकता है कि विजय माल्या किस तरह ब्रैन्सन की नकल कर रहा है।

212

ब्रैन्सन की स्टाइल की करने लगा कॉपी
विजय माल्या ने किंगफिशर एयरलाइन्स स्थापित करने के बाद रिचर्ड ब्रैन्सन की हर स्टाइल की कॉपी करने लगा। उसने किंगफिशर एयरलाइन्स की फ्लाइट अटेंडेंस और दूसरे स्टाफ की ड्रेस तक की कॉपी की और ब्रैन्सन की तरह ही उनके साथ फोटोशूट करवाने लगा। 

312

एयरक्राफ्ट की डिजाइन भी एक जैसी
विजय माल्या रिचर्ड ब्रैन्सन से इस हद तक प्रभावित था कि उसने किंगफिशर एयरलाइन्स के एयरक्राफ्ट्स की डिजाइन भी वर्जिन ग्रुप के एयरलाइंस के प्लेन्स जैसी ही रखी। 

412

महिला स्टाफ के साथ ब्रैन्सन
रिचर्ड ब्रैन्सन की अय्याशियां दुनिया भर में मशहूर रही हैं। वे अपने स्टाफ के साथ जम कर मौज-मस्ती करते थे। इस तस्वीर में वर्जिन एयरलाइंस की ऑस्ट्रेलिया सर्विस के महिला स्टाफ के साथ रिचर्ड ब्रैन्सन दिख रहे हैं। विजय माल्या ने उनके हर स्टाइल स्टेटमेंट की नकल की।  

512

समुद्र तट पर बनाया एक जैसा बंगला
विजय माल्या ने रिचर्ड ब्रैन्सन की तरह ही समुद्र तट पर बंगला बनवाया। विजय माल्या के पास भी पैस की कमी नहीं थी, लेकिन वह ब्रैन्सन का मुकाबला नहीं कर सकता था। 

612

एक जैसा याट
विजय माल्या का कई करोड़ का याट है। उसका यह याट रिचर्ड ब्रैन्सन के याट जैसा ही है। तस्वीर में दोनों याट दिख रहे हैं। ऊपर दिख रहा है याट रिचर्ड ब्रैन्सन का है।  

712

कार रेसिंग
रिचर्ड ब्रैन्सन और विजय माल्या, दोनों प्रोफेशनल कार रेसिंग के शौकीन हैं। ये इंटरनेशनल लेवल पर हर साल कार रेसिंग के इवेंट आयोजित करते हैं, जिनमें सैकड़ों करोड़ रुपए का खर्च आता है। कहते हैं कि यह शौक भी माल्या ने ब्रैन्सन की देखादेखी ही अपनाया।

812

दोनों हैं रंगीन मिजाज
ब्रैन्सन काफी रंगीन मिजाज के इंसान हैं। इनकी अय्याशियों के किस्से पूरी दुनिया में फैले हैं। अपनी एयरलाइन्स की खूबसूरत लड़कियों के साथ इन्हें खुलेआम रोमांस करते देखा जा सकता है। माल्या ने भी इस मामले में इकी नकल की और जरा भी पीछे नहीं रहा। 

912

मस्तीखोरी में माल्या से बीस हैं ब्रैन्सन
अपने एयरलाइन्स की स्टाफ के साथ खुलेआम मौज-मस्ती करना और उन पर पैसे लुटाना ब्रैन्सन की आदत में शुमार है। इस मामले में माल्या ने इन्हें अपना आइडियल माना और उनकी तरह ही मौज-मस्ती करने लगा, लेकिन मस्तीखोरी में ब्रैन्सन माल्या से बीस हैं। इस मामले में माल्या उनका मुकाबला नहीं कर सकता। 

1012

स्टाफ के साथ मस्ती के पल
अपने एयरलाइन्स के स्टाफ के साथ मस्ती के पल बिताते ब्रैन्सन। उनकी देखादेखी माल्या ने भी ऐसा ही करना शुरू किया। कर्ज में डूबे होने और भगोड़े की जिंदगी व्यतीत करने के बावजूद माल्या की मौज-मस्ती में कोई कमी नहीं आई है। 

1112

खिलंदड़ स्वभाव के हैं ब्रैन्सन
ब्रैन्सन काफी खिलंदड़ स्वभाव के हैं। वर्जिन अमेरिका के एक इवेंट में वे अपने एयरलाइन्स की महिला स्टाफ के साथ मौज-मस्ती कर रहे हैं। अपने इस रंगीन मिजाज तबीयत के लिए दुनिया भर में वे मशहूर हैं। माल्या ने भी इस मामले में उनकी पूरी नकल की। किंगफिशर एयरलाइन्स की महिला स्टाफ के साथ माल्या के फोटोशूट इसकी गवाही देते हैं।  

1212

मौज-मस्ती भरी लाइफ
ब्रैन्सन की लाइफ मौज-मस्ती भरी रही है। मौका कोई भी हो, वे अपने स्टाफ के साथ रोमांस और मौज-मस्ती का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। उनकी महिला स्टाफ भी इसे काफी एन्जॉय करती थी। विजय माल्या ने जब किंगफिशर एयरलाइन्स की शुरुआत की, तो उनके ही नक्शे कदम पर चले। यह अलग बात है कि किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और कंपनी डूब गई।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos