बिजनेस डेस्क। भारतीय बैंकों से 9 हजार करोड़ का कर्ज लेकर विदेश भाग गया विजय माल्या अभी तक वापस नहीं लाया जा सका है। शराब कारोबारी और बंद हो चुके किंगफिशर एयरलाइन्स का मालिक विजय माल्या लंदन में शान-शौकत के साथ रह रहा है। उसकी अय्याशियों में कोई कमी नहीं आई है। वहीं, भारतीय एजेंसियों की उसे वापस लाने की हर कोशिश नाकामयाब साबित हुई है। कहा जाता है कि विजय माल्या ब्रिटेन के अरबपति बिजनेसमैन रिचर्ड ब्रैनसन की लाइफस्टाइल की नकल करता है। रिचर्ड ब्रैनसन वर्जिन ग्रुप के फाउंडर हैं और उनकी 400 से ज्यादा कंपनियां हैं। 70 साल के हो चुके रिचर्ड ब्रैनसन के बारे में कहा जाता है कि वे भारतीय मूल के हैं। पता चला है कि उनके पूर्वज 1793 में तमिलनाडु के कडलोर में रहते थे। रिचर्ड ब्रैनसन की कंपनी वर्जिन अटलांटिक ने पुणे-मुंबई रूट पर हाइपरलूप नेटवर्क खड़ा करने के लिए महाराष्ट्र सरकार से एक करार किया था। 1970 के दशक में स्थापित की गई उनके वर्जिन ग्रुप की 400 कंपनियों की नेटवर्थ 410 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा है। अय्याशी और लैविश लाइफस्टाइल के मामले में दुनिया के कम बिजनेसमैन ही उनका मुकाबला कर सकते हैं। तस्वीरों में देखें विजय माल्या कैसे रिचर्ड ब्रैनसन की नकल करता है।