बेहिसाब पैसा उड़ाता है माल्या
विजय माल्या अपनी लैविश लाइफस्टाइल और अय्याशियों पर बेहिसाब पैसा उड़ाता है। विजय माल्या का शराब का कारोबार काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन जब उसने किंगफिशर एयरलाइन्स खड़ी की, तो रिचर्ड ब्रैनसन की नकल शुरू कर दी। उसने इतना ज्यादा पैसा उड़ाना शुरू कर दिया कि उस पर कर्ज बढ़ता ही चला गया। इस तस्वीर में साफ साफ देखा जा सकता है कि विजय माल्या किस तरह ब्रैन्सन की नकल कर रहा है।