...तो 50 रुपए के भाव में बिकेगा पेट्रोल, इस वजह से कस्टमर्स की हो सकती है बल्ले-बल्ले

नई दिल्ली. सऊदी अरब और रूस के बीच छिड़े प्राइज वार के चलते जल्द ही मार्केट में तेल की कीमतें सस्ती हो सकती हैं। कच्चे तेल के सबसे उत्पादकों में शामिल ये दोनों देश क्रूड ऑईल की कीमतों को लेकर एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। जिसके कारण लगातार कच्चे तेल की कीमतों में कमी आ रही है। भारत सरकार को अगला क्रूट बास्केट काफी कम दामों में मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो आम आदमी का पैसा भी बचेगा। सस्ता बास्केट मिलने पर पेट्रोल की कीमतें 50 रुपये तक आ सकती हैं। दरअसल सऊदी अरब ने रूस से उत्पादन में कमी करने को कहा था, पर रूस ने उसकी बात नहीं मानी। इसके बाद सऊदी अरब ने तेल की कीमतें घटा दी है। इसी वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम आज 31% तक लुढ़क गए हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2020 11:39 AM IST / Updated: Mar 09 2020, 06:20 PM IST

110
...तो 50 रुपए के भाव में बिकेगा पेट्रोल, इस वजह से कस्टमर्स की हो सकती है बल्ले-बल्ले
कच्चे तेल के दाम 30% तक गिरने के बाद अगर सरकार टैक्स नहीं बढ़ाती है तो ग्राहकों को पेट्रोल 50 रुपये की कीमत में मिल सकता है।
210
देश में फिलहाल पेट्रोल के दाम 70 रुपये के आसपास हैं, जिनमें 20 रुपये तक की कमी आ सकती है।
310
रूस और सऊदी अरब के बीच छिड़े प्राइज वार का फायदा भारत जैसे देशों को मिल सकता है।
410
भारत को फिलहाल एक क्रूड बास्केट 47.92 डॉलर प्रति बैरल में मिलता है। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 3530 रुपये होती है।
510
एक क्रूड बास्केट 42 यूएस गैलन के बराबर होता है। लीटर में इसकी मात्रा 159 लीटर के बाराबर होती है।
610
अगर क्रूड बास्केट 30% सस्ते रेट में मिलता है तो भारत को इसकी कीमत 2470 रुपये पड़ेगी।
710
इस हिसाब से अगर सराकार घटी हुई कीमतों का फायदा उठाकर टैक्स नहीं बढ़ाती है या तेल कंपनियां अपना मुनाफा नहीं बढ़ाती हैं तो आम नागरिक को पेट्रोल 50 रुपये में मिल सकता है।
810
दिसंबर 2019 में क्रूड बास्केट की औसत लागत लगभग 65.52 डॉलर थी।
910
दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल की कीमत 70.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 63.26 रुपये प्रति लीटर थी।
1010
मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 76.29 रुपये और डीजल की कीमत 66.24 रुपये प्रति लीटर है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos