Post Office के साथ सिर्फ 5000 रुपए में शुरू करिए अपना बिजनेस, पहले दिन से होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे?

बिजनेस डेस्क: भारत में 1.55 लाख पोस्‍ट ऑफिस होने के बाद भी कई इलाके ऐसे हैं, जहां अभी भी पोस्‍ट ऑफिस नहीं है। इसलिए भारत में डाकघरों की मांग लगातार बढ़ रही है। इस जरूरत को देखते हुए पोस्‍टल डिपार्टमेंट 'इंडिया पोस्‍ट' लोगों को पोस्‍ट ऑफिस फ्रेंचाइजी खोलने का और कमाई करने का मौका उपलब्‍ध कराता है। अगर आप भी यह फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपको केवल 5000 रुपए का मिनिमम सिक्‍योरिटी डिपॉजिट करना होगा। कोई भी 18 साल से ऊपर का व्यक्ति आवेदन कर पोस्ट ऑफिस यानि डाक विभाग के आउटलेट अपने राज्य या शहर में शुरू कर सकता है।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2020 1:35 PM IST / Updated: Apr 09 2020, 11:18 AM IST

18
Post Office के साथ सिर्फ 5000 रुपए में शुरू करिए अपना बिजनेस, पहले दिन से होगी बंपर कमाई, जानिए कैसे?
इंडिया पोस्‍ट फ्रेंचाइजी स्‍कीम का लाभ कम पढ़े लिखे लोग भी ले सकते हैं, क्‍योंकि फ्रेंचाइजी लेने के लिए इंडिया पोस्‍ट ने मिनिमम क्‍वालिफिकेशन 8वीं पास तय की है। आइए आपको बताते हैं कि पोस्‍ट ऑफिस फ्रेंचाइजी कैसे ली जा सकती है और किस सर्विस पर कितना कमीशन कमाई का जरिया बनता है।
28
फ्रेंचाइजी के जरिए ग्राहकों को स्‍टांप, स्‍टेशनरी, स्‍पीड पोस्‍ट आर्टिकल्‍स, मनी ऑर्डर की बुकिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी और यही सुविधाएं एक तय कमीशन के साथ फ्रेंचाइजी लेने वाले की रेगुलर इनकम का जरिया बनेंगी।
38
कौन नहीं ले सकता फ्रैंचाइजी: पोस्‍ट ऑफिस इंप्‍लॉइज के परिवार के सदस्‍य उसी डिवीजन में फ्रेंचाइजी नहीं ले सकते, जहां वह इंप्‍लॉई काम कर रहे हैं। परिवार के सदस्‍यों में इंप्‍लॉई की पत्‍नी, सगे व सौतेले बच्‍चे और ऐसे लोग जो पोस्‍टल इंप्‍लॉई पर निर्भर हों या उनके साथ ही रहते हों, फ्रैंचाइजी ले सकते हैं।
48
पोस्‍ट ऑफिस के कर्मचारी के परिवार को भी फ्रेंचाइजी मिल सकती है। लेकिन, इसके लिए एक शर्त रखी गई है। कर्मचारी के परिवार को उसी डिवीजन में फ्रेंचाइजी नहीं मिलेगी, जहां कर्मचारी कार्यरत है। परिवार के सदस्‍यों में कर्मचारी की पत्‍नी, बच्‍चे और कर्मचारी पर निर्भर लोग भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं।
58
दो तरह की फ्रैंचाइजी: इंडिया पोस्‍ट फ्रेंचाइजी स्‍कीम के तहत दो तरह की फ्रैंचाइजी दे रहा है। फ्रैंचाइज आउटलेट और पोस्टल एजेंट्स। फ्रैंचाइज आउटलेट के जरिये आप को देश के उन हिस्सों में जहां पोस्ट ऑफिस नहीं है, वहां पोस्ट ऑफिस की सुविधाएं पहुंचानी होगी। दूसरी है पोस्टल एजेंट्स की फ्रैंचाइजी, यानी ऐसे एजेंट्स जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल स्टैम्प्स और स्टेशनरी घर-घर पहुंचानी होगी।
68
कितना सिक्‍योरिटी डिपॉजिट: पोस्‍ट ऑफिस फ्रेंचाइजी लेने के लिए मिनिमम सिक्‍योरिटी डिपॉजिट 5000 रुपए है। यह फ्रैंचाइजी द्वारा एक दिन में किए जाने वाले फाइनेंशियल ट्रान्‍जेक्‍शंस के संभावित अधिकतम स्‍तर पर आधारित है। बाद में यह एवरेज डेली रेवेन्‍यू के आधार पर बढ़ जाता है। सिक्‍योरिटी डिपॉजिट NSC की फॉर्म में लिया जाता है।
78
कैसे होती है कमाई: पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी से कमाई कमीशन पर होती है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस की तरफ से मिलने वाले प्रोडक्ट और सर्विस दी जाती है। इन सभी सर्विस पर कमीशन दिया जाता है। MOU में कमीशन पहले ही तय कर दिया जाता है। इन आउटलेट्स पर स्टैम्प और स्टेशनरी के सेल करनी होगी। इसके अलावा रजिस्टर्ड आर्टिकल की बुकिंग, स्पीड पोस्ट आर्टिकल और मनी ऑर्डर की बुकिंग करनी होगी।
88
इन सभी पर आपको पोस्ट ऑफिस की ओर से तय किया गया कमीशन दिया जाएगा। फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा और अगर आप का चयन हो जाता है तो एक मेमोरेंडम ऑफ़ एग्रीमेंट साइन करना होगा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos